Video: राजस्थान में क्यों हारी कांग्रेस? कांग्रेस नेता ने खुद दिया इस बात का जवाब, देखें खास बातचीत

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान का पहला चरण हो चुका है. इस चुनाव में कांग्रेस के सामने चुनौती बीजेपी को तीसरी बार सत्ता हासिल करने से रोकने की है. इससे पहले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 राज्यों के परिणाम ने जरूर कांग्रेस को निराश किया.

social share
google news

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान का पहला चरण हो चुका है. इस चुनाव में कांग्रेस (congress) के सामने चुनौती बीजेपी को तीसरी बार सत्ता हासिल करने से रोकने की है. इससे पहले साल 2023 के विधानसभा चुनाव (election) में 5 राज्यों के परिणाम ने जरूर कांग्रेस को निराश किया. खास तौर पर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आए. 

इन तमाम पहलूओं से जुड़े सवालों को लेकर Tak Channels के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से खास बातचीत की. 

 

 

कांग्रेस संगठन की तैयारी को लेकर जयराम रमेश ने कहा "हम जनता के मुद्दों को उठाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. कैंपेन के जरिए डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट समेत कई माध्यम से मुद्दे उठा रहे हैं. मैं इस बात से सहमत हूं कि कांग्रेस संगठन के सामने इन मुद्दों को लेकर वोट में बदलना बड़ी चुनौती है. जो सफलता कर्नाटक या तेलंगाना में मिली, वह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश या राजस्थान में वह हम हासिल नहीं कर पाए." 

साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान माना जा रहा था कि 2 राज्यों में कांग्रेस जीत सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि जो जीते हैं, उन्हें भी उम्मीद नहीं थी. राजस्थान में बदलने का रिवाज रहा है. लेकिन 1 फीसदी के मार्जिन से हम हार गए. मध्य प्रदेश में हम कांटे की टक्कर मान रहे थे, लेकिन रिजल्ट चौंकाने वाले रहे.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT