"मुफ्त की तनख्वाह ले रहे और प्रमोशन से आगे बढ़ते जा रहे हो...", बीजेपी सांसद ने कह दी बड़ी बात!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

टोंक-सवाई माधोपुर से मौजूदा बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के काल में हुए निर्माण में भ्रष्टाचार पर जुबानी हमला बोला. साथ ही अभियंताओं और निर्माण कंपनी के बीच चल रहे कमीशन के खेल को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराए जाने की बात भी कही.

social share
google news

टोंक-सवाई माधोपुर से मौजूदा बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के काल में हुए निर्माण में भ्रष्टाचार पर जुबानी हमला बोला. साथ ही अभियंताओं और निर्माण कंपनी के बीच चल रहे कमीशन के खेल को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराए जाने की बात भी कही.

दरअसल, यह पूरा मामला बनास नदी पर निर्माणाधीन प्रदेश के सबसे लंबे हाईलेवल ब्रिज से जुड़ा है. जहां दो पिलर्स के बीच रखे गए 5 भारी भरकम गर्डर्स धराशाही हो गए. जिसके बाद से ही टोंक (Tonk News) में सार्वजनिक निर्माण विभाग के आला अधिकारी जांच के नाम पर लीपापोती में जुटे हुए हैं. इसी बात से नाराज बीजेपी प्रत्याशी अधिकारियों पर भड़क गए.

 

 

शनिवार को मौके पर पहुंचे जौनापुरिया (BJP MP Sukhbeer Singh Jaunpuria) ने कहा कि वे स्वयं निर्माण कार्य से जुड़े रहे हैं. इसीलिए पहले भी यहां के काम को गुणवत्ताहीन बताया था और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए थे. लेकिन अभी भी वैसे ही काम चल रहा है.

बीजेपी सांसद ने जब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, सीमेंट और शटरिंग के अलावा प्रयुक्त तकनीक के बारे ने जानना चाहा तो अभियंता एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे. जिसके बाद भड़कते हुए जौनपुरिया ने एसई पर सीधा निशाना साधा और कहा "मुफ्त की तनख्वाह ले रहे और प्रमोशन से आगे बढ़ते जा रहे हो."

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT