राजस्थान के इस जिले में 2 लाख बीयर बोतलों को करवाया जा रहा नष्ट, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान
Rajasthan: झालावाड़ जिले के बुधवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्सपायर बीयर को नष्ट करवाया. देश की सबसे बड़ी कम्पनी हार्वर्ड से 5000 बीयर पेटी 13 जून 2022 को मंगवाई गई थी, जिसकी एक्सपायर सीमा छह माह थी. अब झालावाड़ जिले के सुनेल स्थित आबकारी विभाग के गोदाम में एक्सपायर हो चुकी […]

Rajasthan: झालावाड़ जिले के बुधवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्सपायर बीयर को नष्ट करवाया. देश की सबसे बड़ी कम्पनी हार्वर्ड से 5000 बीयर पेटी 13 जून 2022 को मंगवाई गई थी, जिसकी एक्सपायर सीमा छह माह थी.
अब झालावाड़ जिले के सुनेल स्थित आबकारी विभाग के गोदाम में एक्सपायर हो चुकी 18,782 बीयर पेटी यानी दो लाख 25 हजार 384 बीयर की बोतलों को नष्ट किया जा रहा है. बीयर को नष्ट करने के लिए प्रकिया के तहत अधिकारियों की मौजूदगी मे बीयर को गड्रडा खोदकर नष्ट की गयी है. जो बहकर नाली के सहारे से गड्डे में जा रही है.
करोड़ों रुपए की बीयर एक्सपायर
राजस्थान में बीयर की कमी होने पर तेलंगाना से मंगवाया गया था और पूरे राजस्थान में करोड़ों रु की बीयर आई थी लेकिन आबकारी विभाग इसको बेच नहीं पाया और 6 माह की अवधि निकल गई. जिसके बाद इसको एक्सपायर माना और राजस्थान में करोड़ों रु की बीयर नष्ट करनी पड़ रही है. इसकी शुरुआत झालावाड़ से हो गई है. बुधवार को जिले में 3 करोड़ की बीयर नष्ट की गई है. वहीं राजस्थान में बनने वाली बीयर की एक्सपायरी अवधि 1 साल तक रहती है.