राजस्थान की सीमाएं हुई सील, 199 सीटों पर 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार मतदाता डालेंगे वोट

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: शांत हुआ चुनावी शोर, अब वीडियो के वोट की अपील कर रहे नेता
Rajasthan Election: शांत हुआ चुनावी शोर, अब वीडियो के वोट की अपील कर रहे नेता
social share
google news

Rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajansthan election 2023) के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. राजस्थान (rajasthan news) में 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह उत्तर की 15 नवंबर को मौत हो गई थी. इस सीट पर चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. कुल 199 विधानसभा सीटों पर 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सुबह 7 से शाम 6 तक मतदान प्रक्रिया चलेगी.

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा. प्रदेश में कुल 51 हजार 900 मतदान केंद्र बनाए गए हैंय इसमें 383 सहायक मतदान केंद्र हैं, जबकि 9500 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान से 90 मिनट पहले मौक पोल होगा.

22 लाख वोटर पहली बार डालेंगे वोट

प्रदेश में 22 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे. 18 से 30 साल की आयु के एक करोड़ 70 लाख 99334 मतदाता हैं. जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 22 लाख 61 हजार आठ नए मतदाता शामिल हुए हैं. प्रदेश के 10501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है जबकि 41006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. प्रदेश भर में 65277 बैलट यूनिट 62372 कंट्रोल यूनिट और 67580 वीवीपीएटी मशीन रिजर्व सहित मतदान कार्य में काम में ली जाएगीय

सुरक्षा के क्या रहेंगे इंतजाम?

प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रदेश में 6 हजार 287 माइक्रो आब्जर्वर और 6 हजार 247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 2 लाख 72 हजार 846 मतदानकर्मी मतदान प्रक्रिया में लगाए गए हैं. प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए एक लाख 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. इसमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान तैनात की गई है. 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, दो हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश के 15000 होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियां जरूरत के हिसाब से अलग-अलग जगह पर तैनात की गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

महिला मतदाताओं की संख्या

प्रदेश में सबसे अधिक महिला मतदाता 2,05,673 झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में है. बगरू में 1,67,686, सांगानेर में 1,66,920, विद्याधर नगर में 1,63,951, बाली में 1,59,369, लूणी में 1,58,950 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. सबसे कम महिला मतदाता 91,896 किशनपोल विधानसभा सीट पर है. इसके अलावा 92,513 बसेड़ी में, 98,830 जोधपुर में, 99,039 राजाखेड़ा में, 1,00,862 महिला मतदाता पीपल्दा में अपने मत का प्रयोग करेंगी.

काम में ज्यादा मतदाताओं की संख्या

प्रदेश में सबसे ज्यादा झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 4,28,067 मतदाता हैं. बगरू में 3,52,418 मतदाता, सांगानेर में 3,50,032 मतदाता, विद्याधरनगर में 3,41,649 मतदाता, लूणी में 3,34,621 मतदाता, बाली में 3,32,730 मतदाता, सांचोर में 3,15,259 मतदाता पंजीकृत हैं. जबकि सबसे कम मतदाता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1,92,641 मतदाता, जोधपुर में 1,99,577 मतदाता, बसेड़ी में 2,02,944 मतदाता, अजमेर उत्तर में 2,09,560 मतदाता, सांगोद में 2,09,869 मतदाता हैं.

ADVERTISEMENT

चुनाव में इन नेताओं के प्रतिष्ठा है दाव पर

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीड़ी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, साले मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खचारियावस, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदयलाल आंजना, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, अशोक चांदना और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. इसी तरह से भाजपा की बात करें तो वसुंधरा राजे नेता, प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद दिया कुमारी, राजवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालक नाथ, किरोडी लाल मीणा के प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः वोटिंग से ऐन मौके पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कर रहे मरीजों का इलाज, ये तस्वीर आई सामने

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT