सत्यपाल मलिक ने खुद को बताया मोदी का सबसे बड़ा दुश्मन, बोले-लोकसभा चुनाव से पहले जेल में रहूंगा

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

सत्यपाल मलिक ने खुद को बताया मोदी का सबसे बड़ा दुश्मन, बोले-लोकसभा चुनाव से पहले जेल में रहूंगा
सत्यपाल मलिक ने खुद को बताया मोदी का सबसे बड़ा दुश्मन, बोले-लोकसभा चुनाव से पहले जेल में रहूंगा
social share
google news

Satyapal Malik Attacks On BJP: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए मतदान होने में अब महज चंद दिन शेष बचे हैं. मतदान से ऐन पहले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की गारंटियों पर जनता से वोट करने की अपील की है. सत्यपाल मलिक का कहना है कि किसान, जवान और आम इंसान जात पात छोड़कर एकजुट होवें और भाजपा के खिलाफ वोट करें. यदि वोट भाजपा के खिलाफ नहीं किया तो लोकसभा चुनाव तक वो जेल में नजर आएंगे.

जयपुर के प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा,”मैं एक समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छा दोस्त रहा लेकिन अब उनके दुश्मनों की लिस्ट में नंबर वन पर हूं. इसलिए मेरी जान को खतरा है लेकिन फिर भी मेरी सुरक्षा हटा ली गई.”

‘पुलवामा हमला केंद्र सरकार ने नहीं करवाया’

पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक ने बताया कि ये हमला केंद्र सरकार ने नहीं करवाया बल्कि उनकी लापरवाही से हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि ये अगर 5 एयरक्राफ्ट दे देते तो पुलवामा की घटना नहीं होती. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक उस मामले की जांच तक नहीं हुई है.

पहले कहा था- 2024 के लिए किसी भी हद तक जा सकती है BJP

इसी साल अगस्त महीने में सत्यपाल मलिक ने नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए कहा था कि उन्हें डर है कि बीजेपी अगले साल आम चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर पर हमला या पाकिस्तान के साथ सुनियोजित संघर्ष से इनकार नहीं किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: Ravindra singh bhati का करियर दांव पर! बीजेपी से बगावत के बाद होने वाला है बड़ा खेल?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT