लाइव

Rajasthan news Live: जयपुर के अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने को लेकर मुहिम शुरू, जानें वजह

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Lok Sabha Election Schedule 2024 for Rajeshtan Live Updates: कई दिनों से लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election 2024 Date Announcement) का हो रहा इंतजार अब खत्म हो गया है. आज यानी शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग (Election Commission) ने आम चुनाव के तारीखों की घोषणा (ec lok sabha polls announcement) कर दी है. इधर इस ऐलान से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:49 PM • 16 Mar 2024

    लाइव समाप्त

    लाइव समाप्त.

  • 07:44 PM • 16 Mar 2024

    मेयर सौम्या गुर्जर बोलीं- शहरवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे

    albert hall: जयपुर के अल्बर्ट हॉल के नाम को बदलने की मांग पर मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि अल्बर्ट हॉल हमारी विरासत है जिस पर हमें गर्व करना चाहिए. बहुत सारे लोगों ने कहा है कि इस नाम से वे गुलामी में जकड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसे में क्यों न इसका नाम हमारे महापुरुषों के नाम पर रखा जाए. मेयर ने कहा कि शहरवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे.

  • 07:29 PM • 16 Mar 2024

    albert hall: जयपुर के अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने को लेकर मुहिम शुरू

    albert hall: जयपुर में एक बार फिर से अल्बर्ट हॉल म्युजियम का नाम बदलने की मांग तेज होने लगी है. शनिवार को कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने मेयर सौम्या गुर्जर को अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने को लेकर ज्ञापन सौंपा. लोगों की मांग है कि अल्बर्ट हॉल का नाम बदलकर सवाई राम सिंह के नाम पर रामद्वार या रामदरबार रखा जाए.

  • 05:21 PM • 16 Mar 2024

    लोकसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका

    लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में पूर्व सांसद समेत करीब 32 कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये संख्या और बढ़ सकती है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल. 

  • ADVERTISEMENT

  • 04:39 PM • 16 Mar 2024

    राजस्थन में किस लोकसभा में कब होगी वोटिंग? यहां जानें पूरी डिटेल्स

    Lok sabha poll schedule: राजस्थान में किस लोकसभा में कब होगी वोटिंग? कब होगा नामांकन और कब तक कर सकते हैं नाम वापसी? ये सबकुछ जानने के लिए यहां क्लिक करिए. 

  • 04:14 PM • 16 Mar 2024

    Lok sabha election 2024 dates: यहां जानें पूरा शेड्यूल

    लोक सभा चुनाव 2024 शेड्यूल: पहले चरण वोटिंग - 19 अप्रैल, दूसरा चरण वोटिंग - 26 अप्रैल, तीसरा चरण वोटिंग -  07 मई, चौथा चरण वोटिंग - 13 मई, पांचवें चरण -  20 मई, छठें चरण -  25 मई, सातवें चरण में 1 जून  को मतदान होगा. मतगणना 4 जून को होगी. 
     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:10 PM • 16 Mar 2024

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Schedule & Date:  राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

    Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Schedule & Date: राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होगी वोटिंग.

  • 03:52 PM • 16 Mar 2024

    लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) की तरीख घोषित, जानें Votong dates और सभी अपडेट्स

    लोसभा चुनाव 2014 (Lok Sabha elections in rajasthan poll dates) को लेकर चुनाव आयोग ने मतदान (Lok Sabha elections 2024 dates) की तारीख घोषित कर दी है. चुनाव आयोग (ec lok sabha polls announcement) ने चुनाव का ऐलान करते हुए कहा कि 7 फेस में पहले बाई बोल होगा. फेस वन 23 मार्च नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को मतदान होगा. 
     

  • 03:31 PM • 16 Mar 2024

    क्रिमिनल रिकॉर्ड्स वाले कैडिडेट्स के लिए चुनाव आयोग ने कही ये बात

    चुनाव आयोग ने कहा कि आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी को अपने क्रिमिल रिकॉर्ड के बारे में तीन बार प्रिंट मीडिया में और 3 बार टीवी चैनल्स में जानकारी प्रसारित करानी होगी. 

  • 03:18 PM • 16 Mar 2024

    लोकसभा चुनाव में इस बार 2 लाख 18 हजार मतदाता 100 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं

    लोकसभा चुनाव में इस बार 21 करोड़ युवा वोटर्स हैं. 82 लाख मतदाता ऐसे हैं जो 85 साल से ऊपर की उम्र के हैं. 2 लाख 18 हजार वोटर्स तो 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. 

  • 03:15 PM • 16 Mar 2024

    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है... जल्द ही चुनाव की घोषणा होगी

    चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. जल्द ही मतदान की तारीखों का ऐलान होगा. 
     

     

     

  • 03:15 PM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024 Schedule & Date: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

    Lok Sabha Election 2024 Schedule & Date:चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, कुछ देर बाद चुनावों की तारीखों का एलान होगा. 

  • 12:46 PM • 16 Mar 2024

    Rajastha Loksabha Election 2024: बीजेपी ने इन 10 सीटों पर नहीं उतारे प्रत्याशी

    Rajastha Loksabha Election 2024: बीजेपी ने 25 में 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, अभी 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिनमें गंगानगर, झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, राजसमंद और भीलवाड़ा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.

  • 11:29 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election Schedule 2024 Live Updates: कांग्रेस-बीजेपी ने कितनी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

    Lok Sabha Election Schedule 2024 Live Updates:  लोकसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए बीजेपी कांग्रेस से एक कदम आगे नजर आ रही है. राजस्थान में 25 सीटों में से बीजेपी ने अभी तक 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने अभी तक 10 सीटों पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है. 

  • 10:17 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: कब खत्म होगा इस लोकसभा का कार्यकाल?

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE:सत्रहवीं लोकसभा का सत्र 16 जून को खत्म हो रहा है. उससे पहले देश में आम चुनाव होंगे.

  • 09:59 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Updates: राजस्थान में कांग्रेस ने कितने सीटें जीती?

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Updates: 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में  कांग्रेस राजस्थान से एक भी सीट नहीं जीत पाई. 

  • 09:58 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Updates: 2019 में बीजेपी ने कितनी सीटें जीतीं?

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Updates: भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 2019 के आम चुनावों में कुल 543 सीटों में से 353 सीटें जीतीं और अकेले भाजपा ने 303 सीटें जीतीं. यह बहुमत के लिए आवश्यक सीटों (272) की संख्या से 31 अधिक थी. 

  • 09:55 AM • 16 Mar 2024

    lok Sabha Election 2024 Date LIVE Updates:: 2019 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीतीं?

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Updates: कांग्रेस ने 2019 में 52 सीटें जीतीं, 2014 में 44 से थोड़ा सुधार किया. लेकिन, पार्टी अभी भी विपक्ष के नेता की स्थिति का दावा करने में विफल रही. क्योंकि नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आवश्यक 10% सीटें हासिल करने में कांग्रेस विफल रही.

  • 09:48 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024, Previous Election's Schedule: पिछला चुनाव का कार्यक्रम

    Lok Sabha Election 2024, Previous Election's Schedule: 2019 में, लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई और मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ. वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.

  • 09:48 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024 How Many Phases: कितने चरणों में होगा चुनाव?

    How Many Phases Lok Sabha Election 2024: उम्मीद है कि अप्रैल में होने वाली मतदान प्रक्रिया इस साल सात से आठ चरणों में आयोजित की जाएगी. 2019 के चुनाव के दौरान सात चरणों में मतदान कराया गया था.

  • 09:47 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Updates:: आदर्श आचार संहिता आज से लागू होगी

    Lok Sabha Election Schedule 2024: लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम की घोषणा के बाद शनिवार 16 मार्च से चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी.
     

  • 09:35 AM • 16 Mar 2024

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: शाम 3 बजे होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

    Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 Date: लोकसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT