फेरों से पहले दुल्हन हुई फरार तो 13 दिन तक शादी के ख्वाब सजाए बैठा रहा दूल्हा, अब सामने आई ये खबर

Groom married after 13 days: राजस्थान के पाली जिले में शादी के ख्वाब सजाए बैठे दूल्हे की दुल्हन फेरों से पहले ही फरार हो गई थी. इसके बाद 13 दिन तक दूल्हा बारात समेत दुल्हन के घर ही डटा रहा. उसकी जिद थी कि जब तक उसी लडकी से उसका विवाह नहीं होगा तब तक […]

शादी के ख्वाब सजाए बैठे दूल्हे की भाग गई थी दुल्हन, 13 दिन तक डटी रही बारात, अब सामने आई ये खबर
शादी के ख्वाब सजाए बैठे दूल्हे की भाग गई थी दुल्हन, 13 दिन तक डटी रही बारात, अब सामने आई ये खबर
social share
google news

Groom married after 13 days: राजस्थान के पाली जिले में शादी के ख्वाब सजाए बैठे दूल्हे की दुल्हन फेरों से पहले ही फरार हो गई थी. इसके बाद 13 दिन तक दूल्हा बारात समेत दुल्हन के घर ही डटा रहा. उसकी जिद थी कि जब तक उसी लडकी से उसका विवाह नहीं होगा तब तक वह घर नहीं लौटेगा. अब इस मामले में हैरान कर देने वाला नया मोड आया है.

गौरतलब है कि जिले के बाली उपखंड के सैणा गांव में 3 मई को दूल्हा बारातियों के साथ ससुराल पहुंचा. बारातियों के स्वागत के साथ ही सभी रस्में हो गई थी. सुबह फेरे होने वाले थे लेकिन आधे घंटे पहले ही दुल्हन वहां से फरार हो गई. अब पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है और उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है.

13 दिन से दुल्हन का इंतजार कर रहे दूल्हे की हुई शादी
15 मई को पुलिस ने दुल्हन को ढूंढ निकाला जिसके बाद वह घर लौट आई. उसके घर लौटने के बाद 16 मई को दूल्हे की विभिन्न रस्मों रिवाजों के साथ शादी करवाई गई. दुल्हन के भाग जाने के बाद वह परिजनों के साथ दुल्हन को साथ ले जाने की जिद पर अड़ा हुआ था. 13 दिनों से दूल्हा ससुराल में ही बैठा हुआ था और दुल्हन के इंतजार में उसने सेहरा भी नहीं उतारा था.

यह भी पढ़ें...

उल्टी होने का बहाना बनाकर फरार हुई थी दुल्हन
दुल्हन के पिता ने बताया कि वह फेरो से पहले अंदर तैयार होने गई थी. इस दौरान उसने पेट दर्द का बहाना बनाया और शौच करने के बहाने घर के पीछे चली गई. वहां पहले से मौजूद रिश्ते में चचेरे भाई के साथ वह फरार हो गई. काफी देर तक ढूंढने पर भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: Alwar: दूल्हे ने स्प्लेंडर छोड़ रख दी बुलेट की डिमांड, दुल्हन पक्ष ने 7 घंटे मनाया, फिर बेरंग लौटी बारात

    follow on google news