जैसलमेर: पत्नी और 4 बेटियों को छोड़ युवक फंदे पर झूला, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
Man committed suicide in Jaisalmer: जैसलमेर (jaisalmer news) से एक सुसाइड (Suicide) का मामला सामने आया है. एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है. युवक के पास से सुसाइड लोट भी मिला है जिसमें उसने 7 लोगों को इस आत्महत्या का कारण बताया है. मृतक ने अपील की है कि उसकी […]

Man committed suicide in Jaisalmer: जैसलमेर (jaisalmer news) से एक सुसाइड (Suicide) का मामला सामने आया है. एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है. युवक के पास से सुसाइड लोट भी मिला है जिसमें उसने 7 लोगों को इस आत्महत्या का कारण बताया है. मृतक ने अपील की है कि उसकी पत्नी और 4 बेटियों को न्याय दिलाया जाए.
युवक ने सुसाइड नोट वाट्सएप कर दिया जिसके बाद परिजन उसे ढूढने लगे. ढूढने पर उसका शव मंगलवार को सांय के पेड़ पर फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन जिद पर अड़ गए. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वो शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे. मृतक के परिजन मोहनगढ़ थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर मोर्चरी के बाहर धरने पर हैं. बुधवार को भी उन्होंने शव का दाह संस्कार नहीं किया.
जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके के सुथार मंडी में मृतक गोपीराम (38) रहता था. उसके बड़े भाई घेवरचंद ने पुलिस को बताया कि सुथार मंडी में गोपीराम ने 13 दुकानें खरीदी थी. उसमें से उसने 10 दुकानें बेच दी. खरीदने वालों में वहीं के निवासी अचार खान, निजाम खान आदि लोग हैं जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखे हैं. बाकी कि बची 3 दुकानें गोपीराम किसी दूसरे को दे रहा था. तब इन्हीं लोगों ने उसको धमकाया कि बाकी की 3 दुकानें भी उन्हीं को बेचनी पड़ेगी. पुरानी रेट में ही देना पड़ेगी अन्यथा वे किसी दूसरे को बेचने नहीं देंगे. जबकि गोपीराम दुकानों का सौदा कर चुका था. ऐसे में इन दबंगों ने गोपीराम को रोज परेशान करना शुरू किया. जिससे तंग आकर गोपीराम ने सुसाइड कर लिया.