बाड़मेर: युवती की जबरन सगाई हुई तो प्रेमी के साथ सेल्फी ली और झूल गई फंदे पर

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

बाड़मेर: युवती की जबरन सगाई हुई तो प्रेमी के साथ सेल्फी ली और झूल गई फंदे पर
बाड़मेर: युवती की जबरन सगाई हुई तो प्रेमी के साथ सेल्फी ली और झूल गई फंदे पर
social share
google news

boyfriend girlfriend committed suicide in barmer: बाड़मेर के सरकारी स्कूल में युवक और युवती का शव का शव नीम के पेड़ पर लटका देख लोग सिहर गए. पता चला कि दोनों एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते थे. पूछताछ में सामने आया कि युवती की सगाई हो चुकी थी. उसके मोबाइल के ह्वाट्सएप स्टेटस पर उसी प्रेमी के साथ तस्वीर लगी थी जिसके साथ उसने सुसाइड किया था.

ये मामला बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना इलाके के मांगता गांव की है. जानकारी के मुताबिक मांगता गांव निवासी खुशी (19) और ओमप्रकाश (21) बुधवार रात को घर से निकल गए. उसके बाद गांव के सरकारी स्कूल में दोनों ने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. सुबह जब दोनों घर नहीं मिले तो परिजनों ने दोनों को ढूंढना शुरू किया. युवती की मां स्कूल के पास पहुंची तो बेटी का शव पेड़ पर लटका देखकर चीखने चिल्लाने लगी. घटना की भनक लगते है गांव के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे कर लेकर धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

युवती की सगाई होना बना शादी में रोड़ा
बताया जा रहा है कि युवक -युवती दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही जाति के थे लेकिन, युवती की सगाई करीब 50 किलोमीटर दूर कहीं और हो चुकी थी. ऐसे में दोनों की शादी नहीं हो सकती थी. इसी के चलते दोनों ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

व्हाट्सएप स्टेट्स पर शेयर की सेल्फी और फिर लगाया फंदा
युवक-युवती घर से सीधे गांव की प्राइमरी स्कूल पहुंचे. जहां काफी देर तक साथ में रहने के बाद दोनों ने फोन से सेल्फी खींची और उसे व्हाट्सएप के स्टेट्स पर लगाया. इसके बाद दोनों ने कपड़े की थैलियों से फंदा तैयार किया और फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

यह भी पढ़ें: 

पत्नी के साथ झगड़ा हुआ पति ने कमरे में जाकर उठाया ये खतरनाक स्टेप, 4 साल पहले हुई थी शादी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT