झालावाड़: पड़ोसन से प्यार में पड़ा फिर उसे लेकर भागा, इधर जंग का मैदान बना मोहल्ला, कई घायल
Jhalawar: झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के चलेट गांव मे युवती भगाने को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. जहां पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में दो पक्षों में जमकर लाठियां और धारदार हथियार चले. दोनों तरफ से हुई मारपीट में 7 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी […]

Jhalawar: झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के चलेट गांव मे युवती भगाने को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. जहां पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में दो पक्षों में जमकर लाठियां और धारदार हथियार चले. दोनों तरफ से हुई मारपीट में 7 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी घायलों को खानपुर हॉस्पिटल मे लाया गया. जहां से 4 घायलों को झालावाड़ हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
झालावाड़ जिले के पनवाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के बिशनखेडी पंचायत के चलेट गांव में मांगीलाल रेगर एवं बाबूलाल बैरवा के परिवार मे 2020 से विवाद चल रहा है, दोनों पड़ोसी भी हैं, बाबूलाल बैरवा की लड़की को मांगीलाल रैगर का लड़का कहीं भगा कर ले गया था. उसको लेकर दोनों परिवार में विवाद होता रहता है, लेकिन शनिवार को विवाद ने खूनी संर्घष का रूप ले लिया.
लड़की के चक्कर में 7 घायल
शनिवार को दोनों तरफ से धारदार हथियार एवं लाठियां चली. जिससे 7 लोग गभीर घायल हो गए. झालावाड़ स्थित एसआरजी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मे भर्ती सुनील ने बताया कि 2020 से बाबूलाल बैरवा एवं मांगीलाल के परिवारों में विवाद चल रहा हैं. क्योकि बाबूलाल बैरवा की लड़की को मांगीलाल रेगर का लड़का भगा कर लेकर गया था. इसी बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. धारदार हथियार एवं लाठियों से खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.