वसुंधरा राजे के गढ़ में होना था गहलोत का दौरा, खास वजह से ऐन मौके हुआ स्थगित

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

सीएम गहलोत को 2 अगस्त का अल्टीमेटम, कुशवाह समाज बोला- मांगें पूरी नहीं हुई तो रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे
सीएम गहलोत को 2 अगस्त का अल्टीमेटम, कुशवाह समाज बोला- मांगें पूरी नहीं हुई तो रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे
social share
google news

CM Gehlot Visit in Marwar: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हाड़ौती दौरा स्थगित हो गया. 20 और 21 जून को बूंदी, कोटा, झालावाड़ और दौसा का कार्यक्रम था. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ में होने वाला सीएम का यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है. सीएम गहलोत हाड़ौती की बजाय पश्चिम राजस्थान का दौरा करेंगे. इस दौरान वह ‘बिपरजॉय’ प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लेंगे.

जिसके तहत सुबह 11 बजे बाड़मेर में चौहटन, 12 बजे सांचौर (जालोर) और अगले दिन 21 जून को जालोर और पाली के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम है.

गौरतलब है कि जालोर, पाली के बाद राजस्थान के रेगिस्तान में बिपरजॉय साइक्लोन की एंट्री के 36 घंटे बाद भी बाड़मेर में उसका कहर देखने को मिल रहा है. जिले में बारिश ने पिछले करीब 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बालोतरा, समदड़ी और सिवाना में भारी बारिश के कारण नदियां और डेम उफान पर है. रविवार को तीसरे दिन 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई तो दूसरी तरफ पानी के बहाव में एक व्यक्ति के बहने की भी सूचना मिली.

यह भी पढ़ें...

मुझे वोट दो, राजस्थान के गांव-गांव में मोहल्ल क्लीनिक खुलवा दूंगा- केजरीवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT