Jaipur: शर्मनाक! पहले बुरी तरह पीटा, फिर छत से नीचे फेंका, पेट में सरिए घुसने से फीमेल डॉग की मौत

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Jaipur: शर्मनाक! पहले बुरी तरह पीटा, फिर छत से नीचे फेंका, पेट में सरिए घुसने से फीमेल डॉग की मौत
Jaipur: शर्मनाक! पहले बुरी तरह पीटा, फिर छत से नीचे फेंका, पेट में सरिए घुसने से फीमेल डॉग की मौत
social share
google news

Jaipur: नशे में धुत में शराबी युवकों ने एक मादा श्वान को बिल्डिंग से नीचे फेंक कर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी. फीमेल डॉग को फेंकने से पहले युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की लेकिन उससे भी पापी मन नहीं भरा तो उसे पड़ोसी की छत पर फेंक दिया. जहां दीवार पर लगे लोहे के सरिए मादा श्वान के अंदर घूस गए और उसकी आंते बाहर आ गई. लहूलुहान हालात में उसने निकलने का प्रयास भी किया लेकिन 1 घंटे तक तड़ने के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई.

घटना जयपुर में बीते शुक्रवार देर रात की है, जहां चित्रकूट नगर के सेक्टर-1 में एक अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर 4 युवक किराए पर रहते हैं, जो शुक्रवार को पार्टी करके सीधे अपार्टमेंट पहुंचे. इसके लिए अपने थर्ड फ्लोर पर फ्लैट में जाने के लिए युवकों ने सीढ़ियों का सहारा लिया. जिसमें शराब में ज्यादा धुत युवक को बाकि उसके साथी संभालते हुए ऊपर ले जा रहे थे. तभी सेकंड फ्लोर की सीढ़ियों में एक स्ट्रीट डॉग सो रही थी. शराबी युवकों ने उसके साइड में से जाने की बजाय उसी पर टूट पड़े और उसे जमकर लातों से पीटा. फिर दूसरा युवक इतना गुस्सा में था कि उसने पकड़कर 2nd फ्लोर की बालकनी से उसे नीचे फेंक दिया. जो सीधे सामने वाले घर के ऊपर जाकर दीवार में लगे आरसीसी के लोहे के सरियों में जाकर ऐसे फंसी की तडप-तडपकर दम तोड़ दिया.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

एनीमल लवर लाज जैन ने बताया कि घटना शुक्रवार रात 1.30 बजे की है, लेकिन शनिवार को फीमेल डॉग की हत्या के बारे में सबको पता चला. इसके बाद अपार्टमेंट में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो चारों युवकों की हैवानियत उसमें कैद मिली. जिसके बाद चित्रकूट थाने में चारों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT