नागौर: बिपरजॉय तूफान को लेकर एडवाइजरी, जिला कलेक्टर ने आमजन को दी ये सावधानी बरतने की सलाह

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Nagaur: नागौर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy Cyclone)  को लेकर मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. मौसम विभाग की सूचना के अनुसार 14 जून से 17 जून तक अरब सागर से उठे संभावित तूफान के संबंध में जिला कलक्टर द्वारा आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार संभावित तूफान के जिले में प्रभाव को देखते हुए आमजन ऐहतियात तौर पर सावधानी बरतें. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ऑडियो जारी कर तथा सभी निकाय क्षेत्रों में ऑटो टिपर पर ऑडियो का प्रसारण कर आमजन को सतर्क किया तथा तूफान की संभावना को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने की हिदायत दी.

जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी 

जिला कलक्टर समारिया ने बताया कि तूफान के दौरान सभी लोग घरों के अंदर रहे, बड़े पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े ना रहें. तूफान के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाएं, पशुओं को पेड़ से ना बांधे, बिजली के उपकरणों को संपर्क से हटा दें, बिजली के खंभों, टीनशेड तथा बड़े होर्डिग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा नजदीकी सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अधिकारी भी अलर्ट मोड पर

साथ ही जिला कलक्टर ने चक्रवात आने की संभावना के मद्देनजर 14 जून से 17 जून तक सभी कार्यालय खुले रखने एवं सभी अधिकारी व कार्मिकों को पूर्व अनुमति बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT