Sikar: 50 रुपए का मामला पहुंचा प्रभारी रंधावा तक, थानेदार बंद करती रही पीड़िता का मुंह, जानें पूरा केस

सुनील जोशी

ADVERTISEMENT

Sikar: 50 रुपए का मामला पहुंचा प्रभारी रंधावा तक, थानेदार हाथों से बंद करती रही पीड़िता का मुंह, जानें पूरा केस
Sikar: 50 रुपए का मामला पहुंचा प्रभारी रंधावा तक, थानेदार हाथों से बंद करती रही पीड़िता का मुंह, जानें पूरा केस
social share
google news

Sikar: सीकर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां सीएम जब खंडेला क्षेत्र में महंगाई राहत केंद्र का अवलोकन करने के लिए पहुंचे तो एक पीड़िता सीएम से मिलने के लिए जोर-जोर से चिल्लाती रही.

प्रोग्राम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सीएम से मिलवाने की बजाय उसका मुंह बंद करवाने की कोशिश की. यह पूरी घटना पास खड़े एक कैमरामैन क्लिक कर ली. जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मोटर वर्कशॉप में काम करती है युवती

दरअसल, सीकर के रींगस इलाके में मोटर वर्कशॉप में काम करने वाली एक युवती के वर्कप्लेस पर करीब 7 दिन पहले एक युवक आया. जिसने गाड़ी का काम करवाया तो उसके करीब ₹300 हुए लेकिन वह 250 रुपए ही दे रहा था. जब इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ भी की.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पुलिस को शिकायत दी लेकिन कुछ नहीं हुआ

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दे दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में पीड़िता न्याय की मांग को लेकर सीएम के कार्यक्रम में पहुंच गई. जैसे ही सीएम मंच से उतरे तो वह जोर-जोर से सर-सर कहती रही लेकिन सीएम का उसकी तरफ ध्यान नहीं गया. ऐसे में पास खड़ी सीकर की थोई थानाधिकारी रिया चौधरी ने युवती का मुंह बंद करने की कोशिश की. इसलिए थानाधिकारी ने उसके मुंह पर अपना हाथ भी लगाया लेकिन इसी बीच प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत व कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी रंधावा ने यह सब देख लिया वह तुरंत युवती के पास आए और उसकी शिकायत ली.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT