गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा बदलाव, 74 IAS के ट्रांसफर, नए जिलों में लगाए गए ओएसडी
IAS Transfer: राजस्थान में चुनावी सुगबुगाहट के बीच ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव कर दिया गया है. सोमवार को 74 आईएएस अफसरों के तबादलों के आदेश जारी किए. जिसमें 19 घोषित नए जिलों में से 15 में विशेषाधिकारी (ओएसडी) लगाए हैं. खास बात यह है कि यूडीएच विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजीलाल मीणा को हटा दिया […]

IAS Transfer: राजस्थान में चुनावी सुगबुगाहट के बीच ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव कर दिया गया है. सोमवार को 74 आईएएस अफसरों के तबादलों के आदेश जारी किए. जिसमें 19 घोषित नए जिलों में से 15 में विशेषाधिकारी (ओएसडी) लगाए हैं. खास बात यह है कि यूडीएच विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजीलाल मीणा को हटा दिया गया है. हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले में उनके खिलाफ उदयपुर में केस भी दर्ज किया गया है. जिसके बाद जिसके बाद जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में ट्रांसफर कर दिया गया है.
साथ ही खान और पेट्रोलियम विभाग में एसीएस सुबोध अग्रवाल को पीएईडी, शुभ्रा सिंह को चिकित्सा विभाग और पंचायती राज, आलोक गुप्ता को राज्यपाल के प्रमुख सचिव, नवीन जैन को स्कूल शिक्षा आदि विभाग दिए गए है.
वहीं, अलवर, अजमेर, भरतपुर, झालावाड़ और बाड़मेर जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं. साथ ही डॉ. प्रतिभा सिंह को कोटा संभागीय आयुक्त, चौथी राम मीणा को अजमेर, मंयक मनीष को टीएडी आयुक्त लगाया गया है.
यह भी पढ़ें...
नए जिलों में लगाए गए ओएसडी
वहीं, प्रदेश में गठित नए जिलों में भी आईएएस लगाए गए है. यहां कलेक्टर की बजाय फिलहाल विशेषाधिकारी यानी ओएसडी लगाए गए है. जिसमें राजेन्द्र विजय (बालोतरा), हरजी लाल अटल (सांचौर), नमृता वृष्णि (कुचामन-डीडवाना), खजान सिंह (केकड़ी), शुभम चौधरी (कोटपूतली-बहरोड़), पूजा कुमारी पार्थ (नीमकाथाना), अंजली राजोरिया (गंगापुरसिटी), सीताराम जाट (अनूपगढ़), शरद मेहरा (डीग), डॉ. ओमप्रकाश बैरवा (खैरथल), जसमीत सिंह संधू (फलौदी), प्रताप सिंह (सलूंबर), डॉ. मंजू (शाहपुरा), रोहिताश्व सिंह तोमर (ब्यावर) और अर्तिका शुक्ला (दूदू) को ओएसडी लगाया गया है.
यह भी पढ़ेंः पायलट गुट के विधायकों के सीएम पर वार, हेमाराम चौधरी ने गहलोत को कहा गुंडों की गैंग का बादशाह