उदयपुर: लड़कियों के फ्लैट में गुप्त कैमरा लगाकर मोबाइल में देखता था ये सब, ऐसे हुआ खुलासा
udaipur crime news: उदयपुर में एक मकान मालिक की शर्मनाक हरकत सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को दाबोच लिया है और मामले की जांच कर रही है. जांच में सामने आया कि आरोपी लड़कियों के कमरे में स्पाई कैमरा लगा देता था और उससे मोबाइल को लिंक कर कमरे की हर गतिविधि को देखता […]

udaipur crime news: उदयपुर में एक मकान मालिक की शर्मनाक हरकत सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को दाबोच लिया है और मामले की जांच कर रही है. जांच में सामने आया कि आरोपी लड़कियों के कमरे में स्पाई कैमरा लगा देता था और उससे मोबाइल को लिंक कर कमरे की हर गतिविधि को देखता था.
पीड़ित पक्ष ने प्रतापनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के मुताबिक बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में पीड़िता ने किराए पर फ्लैट लिया था. आरोपी फ्लैट की मरम्मत के नाम पर उसमें स्पाई कैमरा फिट करा देता था. उस कैमरे को अपने घर में लगे राउटर से कनेक्ट कर मोबाइल लड़कियों को देखता रहता था. आरोपी लड़कियों को ही किराए पर फ्लैट देता था.
सीटीटीवी और कंप्यूटर का काम करता है आरोपी
आरोपी खुद सीसीटीवी और कंप्यूटर का धंधा करता है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सोमवार तक रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.