शादी से पहले लिव-इन में रहना जरूरी! राजस्थान की इस जनजाति में है अनूठी प्रथा

अक्सर लिव-इन रिलेशनशिप को समाज में स्वीकार नहीं किया जाता है.

Credit: AI

ना ही शादी से पहले किसी तरह के संबंधों को समाज मान्यता देता है. 

Credit: AI

लेकिन लिव-इन में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधने की परंपरा राजस्थान की जनजाति में प्रचलित है.

Credit: Ministry of tribal affair

आप यह जानकर दंग रह जाएंगे, लेकिन यह हकीकत है.

Credit: Ministry of tribal affair

उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में यह प्रथा प्रचलित है.

Credit: Ministry of tribal affair

इन इलाकों में जनजाति के लोग कई सालों से लिव-इन में रह रहें हैं और बच्चें पैदा होने के बाद शादी करते हैं.  

Credit: Ministry of tribal affair

दरअसल, यह गरासिया जनजाति हैं, जो प्रदेश के कई हिस्सों में निवास करती है.

Credit: Ministry of tribal affair

जब इस समुदाय की लड़की शादी करती हैं तो वो अपना जीवनसाथी खुद चुनती है और उसके खाथ लिव-इन में रहना शुरू कर देती हैं.

Credit: राजस्थान तक

हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस जनजाति में विवाह से पहले बच्चें भी पैदा कर लिये जाते हैं और उसके बाद शादी करवाई जाती हैं.

Credit: AI

अगर दोनों के लिव-इन में रहने के बावजूद भी बच्चें नहीं हुए तो अलग-अलग हो जाते हैं.

Credit: AI