Haunted Village kuldhara: रात होते क्यों खाली हो जाता है ये गांव? 

4 March 2024

जैसलमेर मुख्यालय से 18 किमी दूर कुलधरा गांव में दिन में रौनक होती है.

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

रात होते ही यहां सांय-सांय की आवजें आती हैं और तापमान चौंकाने वाला हो जाता है. 

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

यहां रात में कोई रुकता नहीं है. पहले दिन में भी लोग इधर जाने से कतराते थे. 

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

अब पर्यटन विभाग ने इसे रिनोवेट करके इसे टूरिज्म स्पॉट बना दिया है.

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

देश-विदेश के सैलानी यहां आते हैं और खूबसूरती को कैमरे में कैद करके ले जाते हैं. 

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

कहते हैं ये गांव पालीवाल ब्राह्मणों ने 200 साल पहले बसाया था.

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

किंवदंती है कि ये गांव रातों-रात खाली कर दिया गया था. 

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

इसके पीछे पालीवाल ब्राह्मणों के साथ हुए एक अन्याय की कहानी है. 

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

कहते हैं उनके श्रॉप से इस गांव में रात में कोई रह नहीं पाता है. 

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.