दिन में रौनक और रात में वीरान हो जाता है ये गांव, सुनाई देती हैं चीखें?

3 March 2024

फोटो: राजस्थान टूरिज्म की वेबसाइट से.

राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां दिन में खूब चहल-पहल होती है पर रात में सबकुछ वीरान हो जाता है. 

फोटो: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.

जैसलमेर में वीरान हो चुके कुलधरा गांव की तरफ पहले लोग जाने से कतराते थे.

फोटो: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.

इस जगह को लेकर कई कहानियां और किंवदंतियां प्रचालित हैं. आज भी रात कोई रुकता नहीं है.

फोटो: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.

इस स्थान पर Aaj Tak की टीम और दिल्ली की पैरानॉर्मल सोसाइटी एक रात बिता चुकी है.

प्रतीकात्मक फोटो: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.

वहां रात में पैरानॉर्मल सोसाइटी और आज तक की टीम के साथ जो हुआ वो चौंकाने वाला था.

फोटो: राजस्थान टूरिज्म की वेबसाइट से.

खैर अब राजस्थान पर्यटन विभाग ने यहां के गिर रहे घरों की मरम्मत करके पर्यटन डवलप कर दिया है.

फोटो: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

दिन में यहां सैलानी घूमते हैं पर झांस ढलते यहां सबकुछ वीरान होने लगता है.

फोटो: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. 

पालीवाल ब्राह्मणों के टूटे घर और सन्नाटे को चीरती हवा डरावनी होने लगती है.

फोटो: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से.