इस होटल को क्यों कहा जाता है 'जयपुर का गहना' बिग B भी हैं FAN

5 jan 2023

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

जयपुर का होटल रामबाग दुनिया केवल जयपुर में ही नहीं बल्कि दुनिया में मशहूर है.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

गत वर्ष मई में ट्रेवल कंपनी ट्रिप एडवाइजर ने दुनिया भर के टॉप होटल्स में इसे सबसे ऊपर पाया था.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

इस होटल को ज्वैल ऑफ जयपुर भी कहा जाता है. 

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

कभी इसमें देश के पहले PM जवाहरलाल नेहरू और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल रुक चुके हैं.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

इस होटल के बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटी में मुरीद हैं. अमिताभ बच्चन यहां कई बार रुक चुके हैं.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी बेटी सारा और पत्नी के साथ यहां रुक चुके हैं.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

यहां किराया एक रात के लिए 65 हजार से लेकर 10 लाख के करीब है. ये किराया बदलता रहता है.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

इस होटल का इतिहास भी काफी अनोखा है. ये होटल कभी राजाओं का शिकारगाह हुआ करता था.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.

यहां मानसिंह द्वितीय दुनिया की खूबसूरत महिलाओं में शुमार पत्नी गायत्री देवी के साथ रहते थे. 

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से.