Video: प्रवासी सम्मेलन में ट्रेन का मुद्दा उठा तो पूनिया ने सीधे मंत्री को लगा दिया फोन, जानिए फिर आगे क्या हुआ

Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया चेन्नई में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करने पहुंचे. इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने चेन्नई से जोधपुर जो वीकली ट्रेन चलती है उसके फेरे बढ़ाने की मांग की तो सतीश पूनिया ने कार्यक्रम के दौरान ही केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को फोन लगा दिया. उन्होंने फोन […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया चेन्नई में प्रवासी राजस्थानियों से संवाद करने पहुंचे. इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों ने चेन्नई से जोधपुर जो वीकली ट्रेन चलती है उसके फेरे बढ़ाने की मांग की तो सतीश पूनिया ने कार्यक्रम के दौरान ही केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को फोन लगा दिया. उन्होंने फोन पर ही रेलमंत्री को प्रवासी राजस्थानियों की इस मांग के बारे में अवगत कराया.

इसके बाद अश्विनी वैष्णव ने फोन पर ही प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित कर आश्वस्त किया कि आपकी इस मांग को शीघ्र ही पूरा करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने यह भी बताया कि मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान में रेलवे को मजबूत करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी की जनसभा से पहले किरोड़ी ने संभाली कमान, लोगों को पीले चावल देकर की ये अपील, जानें

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को चेन्नई में राजस्थान प्रवासियों से संवाद करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर लगे माइक पर ही अपने फोन का स्पीकर ऑन कर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चेन्नई से जोधपुर ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग कर दी. इस के बाद रेलमंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें जरूर पूरी की जाएगी.

रेल मंत्री के आश्वासन के बाद प्रवासी राजस्थानियों ने कार्यक्रम में ही भारत माता की जय के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान फोन पर ही पूनिया ने रेलमंत्री से कहा कि मैंने प्रवासी राजस्थानियों से आपकी तारीफ कर दी है कि 56000 करोड़ रुपये पिछली बार राजस्थान को रेलवे का बजट मिला था और यह आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: गहलोत ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बीजेपी से पूछे ये 10 सवाल, जानें पूरा मामला

    follow on google news