जयपुर: ब्रिज से 25 फीट नीचे गिरे पति-पत्नी का VIDEO आया सामने, देखकर इंसानियत पर आने लगेगी शर्म!

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Jaipur Delhi Highway Accident Video: जयपुर में ब्रिज से 25 फीट नीचे गिरे पति-पत्नी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

social share
google news

Jaipur Delhi Highway Accident Video: जयपुर शहर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला CCTV फुटेज (jaipur accident cctv video) सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सड़क हादसे के बाद ब्रिज से नीचे गिरे पति-पत्नी सड़क किनारे तड़पे रहे लेकिन मदद को कोई आगे नहीं आया. यही नहीं, कई गाड़ियां उनके पास से गुजरी और कई लोग भीड़ की शक्ल में मंडराते रहे लेकिन किसी ने इंसानियत का फर्ज अदा नहीं किया. हालांकि एक गरीब ऑटो चालक ने यह देख मदद को आगे हाथ बढ़ाया और दोनों गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. यदि 10 मिनट पहले लोग उन्हें मूकदर्शक बनकर देखने के बजाय अस्पताल पहुंचाते तो शायद वे बच जाते.

हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे जयपुर के करणी फाटक के पास एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ. जहां राजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी संजू लता को बाइक पर परीक्षा दिलाने लेकर जा रहे थे. दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर जाते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों उछलकर पुलिया से 25 फीट नीचे सड़क किनारे गिर गए. नीचे गिरने के बाद मौके से एक के बाद एक कई कार और बाइक सवार गुजरे. इन लोगों ने गाड़ी की रफ्तार धीमी तो की, लेकिन मदद नहीं की. आखिर मौके से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने अपनी सवारियों के जरिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया.

 

 

पत्नी को एग्जाम दिलवाने के लिए आए थे जयपुर

जानकारी के अनुसार, ई-मित्र चलाने वाले राजेन्द्र की पत्नी संजू लता पहले आशा सहयोगनी के पद पर नौकरी करती थी. संजू की ग्रेड सेकेंड एग्जाम पास होने के बाद टीचर के पद पर अजमेर में नौकरी लगी थी. बीते 20 फरवरी को संजू लता ने अजमेर के स्कूल में जॉइनिंग की. उनके साथ पति राजेन्द्र भी अजमेर गए थे. रविवार को ग्रेड फर्स्ट टीचर एग्जाम देने के चलते दोनों अजमेर से जयपुर आए थे. लेकिन एक सड़क हादसे ने पुरे परिवार को तबाह कर दिया. वही मृतकों के दो बेटियां भी है, जिसमें 10 साल की यशस्वी और 8 साल की दीप्ति है. लेकिन अब दोनों बच्चियों के सर से मां-बाप का साया उठ गया.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT