Video: NSUI वालों ने राज्यपाल कलराज मिश्रा का विरोध किया तो पुलिस ने बल भर पीटा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रहितों की 5 सूत्रों मांगो को लेकर कार्यकर्ता राज्यपाल तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

social share
google news

जयपुर (jaipur news) में राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) के राष्ट्रीय संगोष्ठी में पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर NSUI कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस ने पहले छात्रों को पीटा फिर छात्रनेता रितु बराला, अमरदीप परिहार और किशोर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रहितों की 5 सूत्रों मांगो को लेकर कार्यकर्ता राज्यपाल तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. NSUI प्रवक्ता ने कहा कि PAT 2021-22 का साक्षात्कार की डेट घोषित कर प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द सम्पन्न करवाने और नीति आयोग की Chait पद पर बिना योग्यता के नियुक्ति को तुरन्त प्रभाव से कराने के अलावा सिडिकेट बैठक करवाने संबंधी मुद्दे शामिल हैं. 

यही नहीं राजस्थान विश्वविधालय के सीनियर प्रोफेसर को राजनीतिक विशेष के दबाव में आकर पद से हटा दिया जाता है, इसे बंद किया जाना चाहिए. वहीं यूनिवर्सिटी में गर्ल्स हॉस्टल से बॉयज हॉस्टल तक की सड़को का डामरीकरण की मांग है. ऐसे में मांगो पर जल्द सहमति नहीं बनी तो आगे कुलाधिपति भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 

लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद पायलट-डोटासरा की अनदेखी करने लगे वैभव गहलोत!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT