पायलट के ऐलान के बाद राजेंद्र राठौड़ ने ली चुटकी, बोले- यह जन संघर्ष नहीं, बल्कि कांग्रेस संघर्ष यात्रा

Gehlot vs Pilot: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन संघर्ष यात्रा के ऐलान के बाद अब विपक्ष भी कांग्रेस को घेरने का मौका नहीं छोड़ रहा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि 4 साल का कलह एक बार फिर सामने आ गया है. इस यात्रा को […]

NewsTak
social share
google news

Gehlot vs Pilot: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन संघर्ष यात्रा के ऐलान के बाद अब विपक्ष भी कांग्रेस को घेरने का मौका नहीं छोड़ रहा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि 4 साल का कलह एक बार फिर सामने आ गया है. इस यात्रा को कांग्रेस संघर्ष यात्रा कहना उचित रहेगा.

राठौड़ ने ट्वीट किया कि हैरानी की बात है कि साढ़े 4 साल तक भ्रष्टाचार पर एक शब्द नहीं बोलकर बीजेपी नेताओं के कंधे का इस्तेमाल करने वाले दोनों नेताओं को अपने बिकाऊ विधायक भी नजर आने लगे और भ्रष्टाचार भी नजर आने लगा. इसके लिए दोनों नेताओं को बधाई. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के राजाखेड़ा में दिए बयान और पूर्व उपमुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह प्रमाणित हो गया है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और बाड़ ही खेत को खा रही है. अंतर्कलह की बुनियाद पर टिकी इस भ्रष्ट सरकार की विदाई अब दूर नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जारी साढ़े 4 साल का अंतर्विरोध आखिरकार एक बार फिर पर आ ही गया. 11 मई को अजमेर में आरपीएससी से निकलने वाली जन संघर्ष यात्रा का नाम अगर कांग्रेस संघर्ष यात्रा रहे तो ज्यादा उचित रहेगा.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः गहलोत ने राजे की तारीफ की तो पायलट बोले- इनकी तो यही नेता, इधर बीजेपी में मची खलबली

    follow on google news
    follow on whatsapp