Jaipur: जिस स्कूल में पढ़ी-लिखी उसी में वोट डालने पहुंचे BJP प्रत्याशी मंजू शर्मा, बोली- याद ताजा हो गई 

विशाल शर्मा

19 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 19 2024 10:51 AM)

Jaipur: जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी मंजू शर्मा ने भी मतदान किया. मंजू शर्मा ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श गर्ल्स स्कूल में वोट कास्ट किया. वहीं जिस स्कूल में सांसद प्रत्याशी ने वोट डाला उस स्कूल से भी उनका खास रिश्ता रहा हैं. 

Jaipur: जिस स्कूल में पढ़ी-लिखी उसी में वोट डालने पहुंचे BJP प्रत्याशी मंजू शर्मा, बोली- याद ताजा हो गई 

Jaipur: जिस स्कूल में पढ़ी-लिखी उसी में वोट डालने पहुंचे BJP प्रत्याशी मंजू शर्मा, बोली- याद ताजा हो गई 

follow google news

Jaipur: जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी मंजू शर्मा ने भी मतदान किया. मंजू शर्मा ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श गर्ल्स स्कूल में वोट कास्ट किया. वहीं जिस स्कूल में सांसद प्रत्याशी ने वोट डाला उस स्कूल से भी उनका खास रिश्ता रहा हैं. 

यह भी पढ़ें...

इसको लेकर मंजू शर्मा ने राजस्थान तक से खास बातचीत में बताया कि इस स्कूल में 5वीं कक्षा से लेकर 11वीं तक वह पढ़ी है और आज जब वोट यहां देने आई है तो पुरानी यादें ताजा हो गई. यही नहीं मतदान के दौरान पुरानी सखिया भी मिलीं, जिनमें जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से लेकर रोजगार से जुड़ा कोई भी मुद्दा होगा उसे जरूर पूरा करेंगे. उनका कहना है कि स्वच्छता से लेकर शिक्षा तक में जयपुर नंबर वन बने यही प्रयास रहेंगे. रही बात कांग्रेस प्रत्याशी से टक्कर की तो चुनाव है लेकिन 100 फीसदी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.

आपको बता दें जयपुर शहर लोक सभा सीट हॉटसीट है. इस सीट को जीतने के लिए अमित शाह ने पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा कई बार विधायक रहे दिवंगत भजन लाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खच्चरिया वास को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. लगातार बयानबाजी के बीच नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रही है. ऐसे में जयपुर शहर लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है.

    follow google newsfollow whatsapp