बारां: फाइनेंस कर्मी से लूट के आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल समेत 80 हजार रुपए लेकर हुए थे फरार

Ram Pratap

• 11:55 AM • 06 Feb 2023

Baran news: बारां कुछ दिन पहले फाइनेंस कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी व अन्य खुलासों को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है. बता दें 3 फरवरी को मोठपुर थाना क्षेत्र के रायपुरिया में […]

Rajasthantak
follow google news

Baran news: बारां कुछ दिन पहले फाइनेंस कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस आरोपियों से माल बरामदगी व अन्य खुलासों को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है. बता दें 3 फरवरी को मोठपुर थाना क्षेत्र के रायपुरिया में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी से मारपीट कर दो बदमाशों ने करीब 80 हजार नकदी सहित मोबाइल लूट लिया था. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद लगातार बदमाशों की तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि 3 फरवरी को मोठपुर थाना क्षेत्र के रायपुरिया में बाइक सवार दो बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी खानपुर के फील्ड स्टाफ के साथ मारपीट कर बैग लूटकर फरार हो गए थे. जिसमें रखे रुपए, मोबाइल, टेबलेट व फिंगरप्रिंट मशीन छीन कर भाग गए. घटना की सूचना मिलने पर मोठपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. जहां पीड़ित झालावाड़ के बोरदा निवासी विष्णुलाल मेघवाल पुत्र सीताराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी.

रिपोर्ट में बताया कि वह भारत फाइनेंस कंपनी खानपुर में फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत है. शुक्रवार को खानपुर से अचरावां, करजूना, शेरगढ़ कनवारिया में समूहों से किश्तों के पैसे एकत्रित कर रायपुरिया पहुंचा. जहां बाइक सवार दो जनों रोककर लकड़ी से हमला व मारपीट की तथा उसके हाथ से बैग को छीन कर करजूना की तरफ भाग गए. उसके बैग में कलेक्शन के करीब 74 हजार 700 रुपए व मोबाइल, एक टेबलेट व फिंगरप्रिंट मशीन रखी हुई थी.

एसपी कल्याण मल मीना ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी देवकरण की विशेष टीम का गठन किया. टीम ने आरोपी करजूना निवासी मनोज सहरिया पुत्र द्वारकीलाल तथा बारां निवासी विशाल सहरिया पुत्र रामकिशन को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: टूथब्रश खरीदने के बहाने 3 ईरानी नागरिकों ने ढाबे वाले से ठगे 43 हजार, ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना

    follow google newsfollow whatsapp