प्रतापगढ़: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का फर्जी एडिटेड वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sanjay Jain

• 08:28 AM • 12 Mar 2023

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो वीडियो एडिट कर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपी को 14 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एसपी ने बताया कि इस समय […]

Rajasthantak
follow google news

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो वीडियो एडिट कर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां आरोपी को 14 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एसपी ने बताया कि इस समय में आरोपी से अग्रिम पूछताछ की जाएगी. फोन में अन्य एविडेंस जो हैं उसके संबंध में वह भी फाइल में लिए जाएंगे. वहीं उससे जुड़ी जो भी चीजें हैं उसके बारे में जानकारी ली जाएगी.

यह भी पढ़ें...

पूरे मामले को लेकर शनिवार को एसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित की. एसपी अमित कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर पेट्रोलिंग शुरू की जिसमें उस व्यक्ति की ओर से इंटरनेट पर पिछले 10 से 12 साल में जो भी सामग्री थी उस को चिन्हित करने का काम किया.

जिसके बाद ट्विटर से भी समन्वय स्थापित किया गया व ट्वीटर से ऑफिशियल जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें उस व्यक्ति की अधिकारिक पहचान सुनिश्चित की गई. ट्वीटर पर यह व्यक्ति 2015 से एक्टिव था. तब से लेकर अब तक लगातार 1 लाख 10 हजार के आसपास ट्वीट व रिट्वीट कर चुका था. यह पोस्ट करने के बाद भी इस व्यक्ति ने उस वीडियो को जानबूझकर डिलीट नहीं किया. ट्वीटर की तरफ से आरोपी युवक को अकाउंट सस्पेंशन का नोटिफिकेशन जारी किया गया. उसके बाद ट्वीटर के द्वारा ही उस पोस्ट को ब्लॉक किया गया. इस व्यक्ति ने कई लोगों को यह भी अप्रोच किया कि मुझे गिरफ्तार करवाने की कई बड़ी नेताओं की ओर से धमकी मिल रही है.

एसपी अमित कुमार ने कहा कि जिले में भी फरार आरोपियों को जल्द तकनीकी सहायता से उन्हें ढूंढ़ कर गिरफ्तार किया जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मूलत: बिहार का निवासी हैं वह काफी समय से नई दिल्ली में ट्यूशन सेंटर चला रहा था. आरोपी सुबह उठने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डालना शुरू कर देता था.

यह है मामला
प्रतापगढ़ पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो वीडियो एडिट कर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. 3 मार्च 2023 को प्रतापगढ़ निवासी लता शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो से उनके चेहरे को एडिट व पेस्ट कर कूटरचित प्रकार से एक वीडियो बनाकर ट्वीटर पर वायरल किया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन कर तकनीकी साक्ष्य संकलन कर यह पाया कि उक्त वीडियो विपिन कुमार सिंह शांडिल्य द्वारा किया गया था. जो मूलत: लखीसराय, बिहार का निवासी है. वह काफी समय से संगम विहार नई दिल्ली में रह रहा था. टीम ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां 14 तारीख तक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

धौलपुर: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घात लगाकर कर रहे थे इंतजार, आते ही पेट में मारी गोली

    follow google newsfollow whatsapp