Phalodi Satta Bazar: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर फलोदी बाजार फेल! जोधपुर में गजेंद्रसिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ी? 

राजस्थान तक

02 May 2024 (अपडेटेड: May 2 2024 9:16 AM)

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में दो चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 4 जून को हार-जीत को लेकर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. ऐसे में तमाम तरीके के हार-जीत के दावे की जा रहे हैं लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है यह तो नतीजे आने पर ही पता चलेगा लेकिन फलोदी बाजार में चल रही चर्चाओं ने उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ा दी है. 

Phalodi Satta Bazar: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर फलोदी बाजार फेल! जोधपुर में गजेंद्रसिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ी? 

Phalodi Satta Bazar: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर फलोदी बाजार फेल! जोधपुर में गजेंद्रसिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ी? 

follow google news

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में दो चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 4 जून को हार-जीत को लेकर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. ऐसे में तमाम तरीके के हार-जीत के दावे की जा रहे हैं लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है यह तो नतीजे आने पर ही पता चलेगा लेकिन फलोदी बाजार में चल रही चर्चाओं ने उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ा दी है. 

यह भी पढ़ें...

आइए देखते हैं दिग्गज उम्मीदवारों की सीट पर क्या कहता है फलोदी बाजार

आज हम बात करेंगे जोधपुर और टोंक-सवाई माधोपुर सीट की. और जानने का प्रयास करेंगे कि फलोदी के बाजार में इन सीटों को लेकर क्या चल रहा है. 

1. जोधपुर: इस पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांगेस की ओर से करण सिंह उचियाड़ा मैदान में हैं, दोनों प्रत्याशी ने इस पर जीत के लिए पूरा दमखम लगाया है. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी इस दौरान शेखावत पर बयानबाजी में हावी नजर आए. लेकिन फलोदी के बाजार में एक बार फिर से यहां बीजेपी के उम्मीदवार की स्थिति मजबूत बताई है. फलोदी बाजार में बीजेपी का भाव 25-30 पैसे और कांग्रेस का भाव 3-4 रुपए है. जितना भाव कम होता है उतनी जीत की संभावना अधिक होती है. 
 
2. टोंक-सवाई माधोपुर: इस सीट पर दूसरे चरण में सबसे कम मतदान हुआ. यहां से कांग्रेस की तरफ से हरीश मीणा और बीजेपी की ओर से सुखबीर जौनपुरिया मैदान में हैं, इस बार इस सीट पर जौनापुरिया के खिलाफ एंटीएंबेसी दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत के लिए पूरा दम लगाया है. यह सीट पायलट का गढ़ मानी जाती है. फलोदी का बाजार अभी इस सीट पर कुछ भी समझ नहीं पा रहा है. क्योंकि यहां कांटे की टक्कर है और किसी भी प्रत्याशी के जीतने की संभावना है. यहां पर दोनों प्रत्याशियों का भाव 1-1 रुपए चल रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp