प्रतिज्ञा पूरी हुई तो नंगे पांव चल रहे विधायक के लिए समर्थकों ने बनवाए चांदी के जूते

Dinesh Bohra

20 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 20 2023 9:30 AM)

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में पचपचरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले एक साल से नंगे पैर ही घूम रहे थे. जैसे ही अब बालोतरा के जिला बनने की घोषणा हुई तो समर्थकों ने उनके पैरों के लिए चांदी के जूते बनवा दिए. अब […]

Rajasthantak
follow google news

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में पचपचरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले एक साल से नंगे पैर ही घूम रहे थे. जैसे ही अब बालोतरा के जिला बनने की घोषणा हुई तो समर्थकों ने उनके पैरों के लिए चांदी के जूते बनवा दिए. अब विधायक मदन प्रजापत ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में चांदी के जूते पहनकर अपना प्रण पूरा किया. इस चांदी के जूते का वजन करीब 750 ग्राम है.

यह भी पढ़ें...

दरसअल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाड़मेर के बालोतरा समेत प्रदेश में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा की तो उसी वक्त यह तय हो गया था कि अब विधायक मदन प्रजापत बिना जूतों के नजर नहीं आएंगे. लेकिन ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि विधायक प्रजापत के समर्थक उन्हें चांदी के जूतों के साथ प्रण पूरा करवाएंगे.

जयपुर पहुंचकर सीएम को दिया धन्यवाद
विधायक मदन प्रजापत के संघर्ष को देखते हुए उनके समर्थकों ने उनके लिए 750 ग्राम वजन का चांदी का जूता बनवा दिया. विधायक की तरह ही उनके समर्थकों को भी पूरी उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट के रिप्लाई भाषण में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा जरूर करेंगे.

सोने -चांडी से बढ़कर है लोगों का भरोसा- मदन
मदन प्रजापत का कहना है कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग विगत 40 सालों से उठ रही है. इसी मांग को पूरा करने के लिए मेरे विधानसभा के लोगों ने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है. मदन प्रजापत ने कहा कि मेरे लिए सोने -चांदी से ज्यादा कीमती लोगों का भरोसा है.

साल भर से घूम रहे हैं नंगे पैर
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पिछले साल के बजट सत्र से पहले बालोतरा को जिला बनाने की मांग रखी थी. जैसे ही सीएम अशोक गहलोत ने पिछले साल का बजट जारी करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं की तो मदन प्रजापत ने विधानसभा से बाहर आते ही अपने जूते खोल दिए थे और विधानसभा के बाहर ही ऐलान कर दिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनता है, मैं जूते -चप्पल नहीं पहनूंगा. इसके बाद से ही विधायक प्रजापत चाहे सर्दी -गर्मी हो या बारिश का मौसम, विधानसभा हो विधानसभा क्षेत्र का दौरा, यहां तक कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने के बाद से लेकर लगातार 18 दिन बिना जूतों के नंगे पैर चलकर मदन प्रजापत ने यात्रा पूरी की थी. वहीं लगातार बालोतरा को जिला बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाते आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: बालोतरा के जिला बनने पर इस कांग्रेस विधायक की प्रतिज्ञा हुई पूरी, अब पहनेंगे जूता

    follow google newsfollow whatsapp