Gold Rate in Rajasthan Today: उदयपुर से सस्ता जयपुर में सोना-चांदी! जानें आज का भाव

राजस्थान तक

05 May 2024 (अपडेटेड: May 5 2024 2:03 PM)

जयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 73, 150 रुपए रहा. वहीं उदयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव 72870 रुपए रहा. जयपुर में चांदी (silver price today) सोने के भाव में पिछले दो दिन में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया.

AI इमेज.
follow google news

राजे-रजवाडों के वैभव से भरे राजस्थान के जयपुर (Gold rate today in jaipur) और उदयपुर (Gold rate today in udaipur) के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी (Silver rate today) की अलग-अलग चाल रही. जयपुर में जहां सोने के भाव में पिछले 2 दिनों में स्थिरता देखी गई वहीं उदयपुर में जयपुर के मुकाबले सोना मजबूत दिखा. चांदी का भी लगभग यही हाल रहा. जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी की खरीदारों की चांदी होती नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें...

जयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 73, 150 रुपए रहा. वहीं उदयपुर में 24 कैरेट सोने का भाव 72870 रुपए रहा. जयपुर में चांदी (silver price today) सोने के भाव में पिछले दो दिन में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया वहीं चांदी के भाव में 300 रुपए प्रति किलो तक नरमी देखी गई. जयपुर में जहां 3 मई को चांदी का भाव 82,550 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया वहीं 4 और 5 मई को चांदी लुढ़की और भाव 82,250 रुपए प्रति किलो पर आ गया. 

4-5 मई को 24-14 कैरेट सोने का भाव

4-5 मई को जयपुर (Jaipur Jewelery Market) में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 73,150 रहा. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 68500, 68500, 18 कैरेट- 58300 और 14 कैरेट सोने का भाव 47300 रुपए रहा. वहीं चांदी 82 हजार 250 रुपए प्रति किलो पर आ गया. उदयपुर सर्राफा बाजार में सोना 24 कैरेट-72870, सोना जेवराती 23 कैरेट-69955, 22 कैरेट सोने का भाव 67040 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. 

जयपुर के सर्राफा बाजार सोने की धीमी चाल

पिछले 5 दिनों का बाजार भाव देखें तो जयपुर सर्राफा बाजार में 1 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 73150 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो 2 मई को बढ़कर 73600 रुपए हो गया. वहीं 3 को फिर भाव नीचे आया और वापस प्रति 10 ग्राम भाव 73150 रुपए हो गया जो 5 मई तक स्थिर है. वहीं 1 मई को चांदी प्रति किलो 82100 रुपए था जो 2 मई को 82,400 रुपए और 3 मई को 82,550 रुपए हो गया. 4 मई को भाव फिर गिरा और 82,250 रुपए पर आकर रुका. ध्यान देने वाली बात है कि सर्राफा बाजार रविवार को भाव नहीं तय करता है. ऐसे में शनिवार को तय किए गए भाव पर ही व्यापार होता है.

    follow google newsfollow whatsapp