फर्जी अभ्यर्थी बनकर एग्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 9 बार डमी कैंडिडेट बनकर दी परीक्षाएं

Mahendra Bansrota

05 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 5 2023 3:01 PM)

Udaipur News: राजस्थान में लगातार पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद अब डमी कैंडिडेट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उदयपुर पुलिस ने 26 फरवरी थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम के दौरान कृष्णा राम विश्नोई को गिरफ्तार किया. हैरानी की बात यह है कि आरोपी का ऐसा पहला मामला नहीं था. […]

Rajasthantak
follow google news

Udaipur News: राजस्थान में लगातार पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद अब डमी कैंडिडेट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उदयपुर पुलिस ने 26 फरवरी थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम के दौरान कृष्णा राम विश्नोई को गिरफ्तार किया. हैरानी की बात यह है कि आरोपी का ऐसा पहला मामला नहीं था. वह अबतक करीब 9 परीक्षाओं में ऐसी धांधली कर चुका है. जिसकी एवज में वह 5 लाख रुपए तक सौदा करता था.

यह भी पढ़ें...

उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो सामने आया कि राज्य की करीब 8 से 9 प्रतियोगिता परीक्षाओं में ऐसे ही डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षाएं दे चुका है. एडिशनल एसपी सिटी चंद्रसील ठाकुर ने बताया कि फर्जी और डमी अभ्यर्थी कृष्णा राम विश्नोई 5 लाख रुपए में सौदा तय करता था. 

खास बात यह है कि वह एग्जाम से पहले काफी प्लानिंग करता था. एग्जाम सेंटर पर पकड़ में ना आए, इसके लिए वह अभ्यर्थी की तरह ही दिखने की कोशिश करता. जिसके लिए बाकयदा वह हेयर स्टाइल से लेकर अपना हुलिया बदलता. ताकि आधार कार्ड औऱ एडमिट कार्ड में लगी अभ्यर्थी की फोटो की तरह उसका लुक हो जाए. इससे परीक्षा केंद्र पर जांच अधिकारी को भी कई शक नहीं हुआ और वह फर्जी तौर पर एग्जाम देने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ेंः चुनावी साल में सालासर बालाजी में पूर्व सीएम ने किया शक्ति प्रदर्शन! वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब, जानें

    follow google newsfollow whatsapp