चुनावी साल में सालासर बालाजी में पूर्व सीएम ने किया शक्ति प्रदर्शन! वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब, जानें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Vasundhara Raje Birthday: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने चूरू के सालासर बालाजी धाम में जब जन्मदिन मनाया तो शक्ति प्रदर्शन के कयास भी लगने लगे. जिस पर अब उन्होंने जवाब भी दिया है. पूर्व सीएम का कहना है कि उन्हें हर साल जन्मदिवस पर प्रदेशवासी भारी संख्या में शुभकामनाएं देने आते हैं. मीडिया की ओर से इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में प्रचारित करना सही नहीं है और उन्हें तो शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता भी नहीं हैं.

वसुंधरा राजे ने कहा कि सही मायने में तो ये शक्ति प्रदर्शन नहीं, भक्ति और दर्शन हैं. ऐसा भक्ति दर्शन जिसमें उन्हें भगवान के साथ-साथ प्रदेशवासियों के दर्शन का अवसर भी मिलता है. उन्होंने कहा कि वे 36 कौमों और सभी मजहबों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती हैं और खुशी है कि उनके जन्म दिवस पर उन सभी का साथ और आशीर्वाद मिला.

यह सभी बातें उन्होंने रविवार को जब खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. राजे ने कहा कि उन्होंने आज भी जीण माता और खाटू श्यामजी की पूजा कर यही प्रार्थना की है कि प्रदेश की ख़ुशहाली और लोगों का इसी तरह प्यार बना रहे. उन्होंने सालासर बालाजी के दर्शन कर सालासर गौशाला में गौमाता की पूजा की और वहां पौधा रोपण भी किया. उसके बाद जीण माता के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः जाट महाकुंभ में हनुमान बेनीवाल नहीं रहे मौजूद, बीजेपी-कांग्रेस के इन दिग्गजों ने लिया हिस्सा, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT