वैभव गहलोत के लिए ग्राउंड पर उतरी 'गहलोत फैमिली', पत्नी हिमांशी बोलीं- अब जालौर ही है घर

राजस्थान तक

08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 5:37 PM)

वैभव गहलोत के समर्थन में ग्राउंड पर उतरीं उनकी मां, पत्नी हिमांशी और बेटी काश्विनी गहलोत का Exclusive Interview.

follow google news

जालौर-सिरोही लोकसभा सीट (jalore sirohi lok sabha seat) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के लिए उनका पूरा परिवार चुनावी मैदान में उतर चुका है. नौवीं कक्षा में पढ़ रहीं बेटी काश्विनी गहलोत का कहना है कि उनके एग्जाम खत्म हो चुके हैं, लेकिन स्कूल चालू है. वे स्कूल छोड़कर पापा के इस चुनावी एग्जाम में सपोर्ट करने आई हैं. पत्नी हिमांशी गहलोत ने कहा कि अब जालौर ही घर है. वे पति वैभव गहलोत के साथ हैं और ग्राउंड जीरो पर महिलाओं के बीच जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें...

हिमांशी गहलोत ने बताया कि महिलाओं को अभी भी ऐसा लगता है कि उन्हें पुरूषों से कमतर माना जाता है. ऐसे में कोई महिलाओं से वोट मांगने नहीं आता. हिमांशी डोर टू डोर कैंपेन कर रही हैं. उनका कहना है कि लोगों की इच्छा थी वैभव गहलोत का परिवार आकर मिले एक परिवार की तरह. लोगों ने कांग्रेस के कार्यकाल में विकास देखा है और उसके बाद क्या हालत हुई ये भी देखा है. अब लोग मन बना चुके हैं. लोगों का बीजेपी के प्रति मोह भंग हो चुका है. Rajasthan Tak से खास बातचीत में वैभव गहलोत की मां सुनीता गहलोत, पत्नी हिमांशी गहलोत और बेटी काश्विनी गहलोत ने क्या कहा? सुनिए...

    follow google newsfollow whatsapp