कांग्रेस की एकजुट विपक्ष की रणनीति में आप भी होगी शामिल! राष्ट्रीय महामंत्री ने दिया ये जवाब, जानें

Ashok Sharma

• 01:00 PM • 25 Feb 2023

Jodhpur News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक जोधपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पंजाब में खालिस्तान के मुद्दे पर गृह मंत्रालय काम कर रहा है और पंजाब पुलिस उनके साथ काम कर रही है. पंजाब प्रदेश में किसी तरह की लॉ एंड आर्डर को लेकर समस्या नहीं है. बीजेपी के […]

Rajasthantak
follow google news

Jodhpur News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक जोधपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पंजाब में खालिस्तान के मुद्दे पर गृह मंत्रालय काम कर रहा है और पंजाब पुलिस उनके साथ काम कर रही है. पंजाब प्रदेश में किसी तरह की लॉ एंड आर्डर को लेकर समस्या नहीं है. बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह इसे मुद्दा बनाने की लगातार कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

पाठक ने कहा की पहले पंजाब की पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी, इसलिए रिएक्शन नहीं होता था. अब एक्शन हो रहा है और हम कार्रवाई भी कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में किसी तरह की परेशानी नहीं है और हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है.

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने इस मौके पर जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी 13 मार्च को जयपुर में तिरंगा यात्रा होगी. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 200 सीटों पर चुनाव लडेगी. पार्टी अपना संगठन भी मजबूत कर रही है और इसी साल मई तक प्रदेश में हमारा संगठन विस्तार भी हो जाएगा.

उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक के मामलों पर रोक नहीं रही और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था के भी बहुत बुरे हाल है. उन्होंने राजस्थान सरकार की फ्री स्कीम्स पर कहा कि हमे देखकर अगर कोई पार्टी जनता के हित में काम करती है तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन हम जनता को बताएंगे कि वह डुप्लीकेट है. असली काम केजरीवाल ही करते हैं. एक मजबूत विपक्ष की कांग्रेस की रणनीति पर कहा कि हम मुद्दों के आधार पर समर्थन करते हैं, किसी एक पार्टी के खिलाफ सभी लोग एकजुट होते हैं.

यह भी पढ़ेंः पेपर लीक में फिर से सांचौर कनेक्शन! जोधपुर के मैरिज होम में मिले प्रश्न पत्रों का हुआ खुलासा, जानें

    follow google newsfollow whatsapp