पेपर लीक में फिर से सांचौर कनेक्शन! जोधपुर के मैरिज होम में मिले प्रश्न पत्रों का हुआ खुलासा, जानें

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jodhpur News: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा लीक मामले में जोधपुर पुलिस ने 4 दलालों को गिरफ्तार कर लिया है और 29 छात्र-छात्राओं को पुलिस कस्टडी में है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिले कि बनाड़ थाना इलाके के एक मैरिज होम में रात 1:30 बजे कुछ छात्र छात्राओं ने कमरे बुक किए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस सुबह 4:30 बजे सिविल यूनिफॉर्म में मौके को वेरीफाई किया.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि डीसीपी वेस्ट गौरव यादव के इनपुट के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. एसीपी राजेंद्र दिवाकर बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा और डीएसटी टीम ने मैरिज होम पर छापा मारा तो 3 रूम में 19 छात्रों को 10 छात्राएं और चार दलाल मिले. दलाल व्हाट्सएप के जरिए प्रश्न पत्र सॉल्व करवा रहे थे. प्रथम दृष्टया पुलिस की जानकारी में आया की पकड़े गए दलाल ने बताया कि एडवांस में 10 लाख रुपए देकर पेपर लिया गया था पूरी डील 40 लाख रुपए में हुई थी.

यह भी पढ़ेंः पेपर लीक का नहीं थम रहा विवाद! पिछले 4 साल के दौरान इन 11 भर्ती परीक्षाओं में मचा बवाल, जानें

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इस पूरे मामलेम में राजस्थान तक के पास वो एक्सक्लूसिव 300 सवाल हैं, जिन्हें मैरिज होम में छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा था. एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि हमने अधिनस्थ बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा से वेरीफाई कर लिया है. एक भी सवाल इन पेपरों से नहीं मिल रहा है, ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पेपर लीक नहीं हुआ है. हालांकि द्वितीय पारी की परीक्षा खत्म होने के बाद पुलिस के बयान का भी इंतजार है.

40 लाख रुपए में पेपर का सौदा, 10 लाख रुपए दिए एडवांस
डीसीपी अमृता दुहन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पेपर आउट जैसी कोई घटना नहीं है, लेकिन पेपर के नाम पर परीक्षार्थियों को मैरिज होम में पेपर पढ़ाया जा रहा था.  इसके अलावा जोधपुर कमिश्नरेट इलाके के पुलिस थाना मंडोर, महामंदिर, प्रताप नगर और विवेक विहार से 5 डमी परीक्षार्थियों को पुलिस पकड़ चुकी है. जोधपुर पुलिस ने मैरिज होम से जोधपुर के सुरेश थोरी, मुकेश जोशी और नागौर के श्यामसुंदर बेनीवाल को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड सांचौर निवासी प्रवीण बिश्नोई बताया जा रहा है. जिससे 40 लाख रुपए में सुरेश थोरी ने पेपर का सौदा किया था. जबकि 10 लाख रुपए एडवांस दिए जा चुके थे. जोधपुर का मुकेश जोशी केरु में स्थित एक कोचिंग संचालक है. वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटनाक्रम पर ट्वीट किया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र में जिस तरीके से पेपर माफियाओं को हिरासत में लिया गया है, तत्काल तफ्तीश करके मुख्यमंत्री स्वयं को आगे आकर वक्तव्य देना चाहिए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः रास्ते में हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस, लोगों ने फाड़ दिए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT