केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं अशोक गहलोत- MLA मदन दिलावर

चेतन गुर्जर

• 04:58 AM • 25 Feb 2023

sanjeevani scam in rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा के बयानों के बाद सियासत गरमा गई है. कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा के भाजपा विधायक ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विधायक मदन दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस ध्यान भटकाने के लिए […]

Rajasthantak
follow google news

sanjeevani scam in rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा के बयानों के बाद सियासत गरमा गई है. कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा के भाजपा विधायक ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विधायक मदन दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है.

यह भी पढ़ें...

मदन दिलावर ने आगे कहा कि अशोक गहलोत इसलिए परेशान हैं क्योंकि उनके बेटे को उन्हीं के मतदान केंद्र पर गजेंद्र सिंह ने हरा दिया था. उसी लोकसभा से गजेंद्र सिंह शेखावत जीतकर मंत्री बन गए. इसलिए मुख्यमंत्री के पेट में मरोड़ चल रही है. हताश, निराश होकर गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र कर रहे हैं जो ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: संजीवनी घोटाले के पीड़ितों ने मेरे सामने किया था दर्द बयां, उनके वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद: सीएम गहलोत

बीजेपी विधायक दिलावर ने आगे कहा- राजस्थान में कांग्रेस हताशा और निराश दिखाई दे रही है. कांग्रेस के नेता परेशान हैं. कभी बड़े नेताओं और मंत्रियों के पेपर आउट होने में नाम उजागर होते हैं. खुद मुख्यमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्री कार्यालय अन्य बड़े नेता इसमें घुसे हुए हैं. राजीव फाउंडेशन के नाम से इन्होंने कांग्रेस के गुर्गे फिट किए. जिन्होंने पेपर आउट कर दिए. ऐसे सब लोग हैं उनके खिलाफ कांग्रेस कार्रवाई नहीं कर पा रही. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इससे इनकी बहुत बदनामी हो रही है. सरकार साल 2022 में पेश किए गए बजट के सारे वादे पूरे नहीं कर पाई है इसलिए परेशान है और ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं.

शेखावत का पूरा परिवार घोटाले में आरोपी- मीणा
ध्यान देने वाली बात है कि कोटा के जिला प्रभारी और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का पूरा परिवार संजीवनी घोटाले में आरोपी है. इसका एसओजी के पास सबूत है. समय आएगा तब गिरफ्तारी भी होगी. देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है.

पूरे देश में पेपर लीक हो रहे- परसादी लाल मीणा
मीणा ने कहा कि पेपर लीक सारे देश में होते हैं. बीजेपी के राज में पेपर लीक हुए, लेकिन एक भी आरोपी अरेस्ट नहीं किया गया. हमने आरोपी को अरेस्ट किया, बुलडोजर चलाए, कानून भी बनाए. पेपर लीक करने वाले के संपत्ति कुर्क कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में हुए पेपर लीक का मुद्दा हमने उठाया था, लेकिन बीजेपी वाले सुनते नहीं हैं. अभी अडानी का मुद्दा उठाया है, लेकिन बीजेपी वाले सुनते नहीं हैं. केंद्र सरकार भ्रष्टाचार से घिरी हुई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 48 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती पारीक्षा आज से, 11 जिलों में बंद रह सकता है इंटरनेट

    follow google newsfollow whatsapp