राजस्थान में 48 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती पारीक्षा आज से, 11 जिलों में बंद रह सकता है इंटरनेट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

reet mains:  प्रदेश में अध्शपक भर्ती प्रथमिक (लेवल-1) और उच्च प्राथमिक (लेवल-2) की सीधी भर्ती शनिवार यानी 25 फरवरी से शुरू हो रही है. 48 हजार पदों के लिए ये परीक्षाएं 25, 26 और 27 फरवरी को 11 जिलों में आयोजित हो रही हैं. इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड ने मुख्य सचिव और गृह विभाग को लेटर लिखकर इन तरीखों पर 11 जिलों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद कराने के लिए निर्देश जारी करने को कहा है. इधर गृह विभाग द्वारा इस संबंध में लेटर जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पेपर लीक के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण का पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस, ऐसे पकड़ा गया था

यह एग्जाम दो पारियों में होगा. पहली पारी में परीक्षा 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी. वहीं शाम 3 से 5.30 बजे तक दूसरी पारी में एग्जाम होंगे. ये परीक्षाएं अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और टोंक में आयोजित हो रही हैं. 27 फरवरी को जयपुर में ये एग्जाम होगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में एंट्री फ्री
48 हजार पदों करीब 8 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने के अनुमान के चलते राज्य सरकार ने उनकी सुविधा के लिए रोडवेज बसों में सफर के लिए फ्री सुविधा दी है. यानी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा के दिन प्रदेश में कहीं भी रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में सफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भूपेंद्र सारण ने पुलिस के सामने उगले कई राज, बोला- जयपुर के सरकारी टीचर से 40 लाख में खरीदा था पेपर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT