केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने लोकसभा स्पीकर पर बोला हमला, कहा- काम नहीं हुआ तो इन्हें कोटा में घुसने मत दो

Sanjay Verma

21 Dec 2022 (अपडेटेड: Dec 21 2022 12:02 PM)

Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra singh Shekhawat) कोटा में छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में आए. इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने सौंदर्यकरण के नाम पर शहर में जगह-जगह करोड़ों रुपए खर्च करने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा सरकारे किसके साथ धोखा कर रही है. विद्यार्थियों के […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra singh Shekhawat) कोटा में छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में आए. इस अवसर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने सौंदर्यकरण के नाम पर शहर में जगह-जगह करोड़ों रुपए खर्च करने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा सरकारे किसके साथ धोखा कर रही है. विद्यार्थियों के साथ या देश के भविष्य के साथ? क्योंकि महाविद्यालयों में स्टूडेंट्स के बैठने के स्थान नहीं है. उन्होंने यह बात छात्र संघ अध्यक्ष मनीष सामरिया द्वारा कॉलेज भवन में कमरे बनवाने की डिमांड पर कही. अध्यक्ष मनीष ने 8 हजार स्टूडेंट्स के बैठने के लिए कॉलेज बिल्डिंग में कमरों की कमी की बात उनसे की थी.

यह भी पढ़ें...

इस पर शेखावत ने कहा कि कॉलेज की बिल्डिंग बनाना, छात्र संघ अध्यक्ष का काम नहीं है. उसके लिए अपने जनप्रतिनिधियों को मजबूर करो. यह हमारा काम है. हम उनसे बात करें. चर्चा करें. आपके काम नही होते हैं तो धारीवाल जी और ओम जी को कोटा में घुसने नहीं देना. पहले हमारे कमरे बनाओ. चाहे शांति धारीवाल जी हो ओम जी बिरला हो. दोनों को कहना पहले कमरे बनाएं उसके बाद यहां आएं.

गजेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे पता चला है की यहां पर्याप्त कमरे नहीं है. स्मार्ट क्लास क्लासेज नहीं है. कोटा में चौराहों पर हाथी घोड़े लगाए जा रहे हैं. मुझे लगता है इससे बड़ा छलावा नहीं हो सकता. व्यक्तिगत आकांक्षा के लिए इस तरीके से विद्यार्थियों के लिए और देश के भविष्य के लिए इससे बड़ा खिलवाड़ नहीं हो सकता.

मंत्री ने कहा यह दुर्भाग्य है कि अगर किसी शहर में सौंदर्य के नाम पर पैसा खर्च किया जाए और उस शहर के विद्यार्थियों के लिए पढ़ने के लिए कमरा नहीं हो. स्कूल और गांव में कमरा नहीं हो. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है. मैं किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं हूं. ना किसी विचारधारा के विरोध में बात कर रहा हूं.

शेखावत ने कहा कि स्टूडेंट क्लास में नहीं आ रहा है. अटेंडेंस का कोई सिस्टम नहीं है. अटेंडेंस का सिस्टम भी इसलिए नहीं है क्योंकि उसके नहीं होने में सहूलियत है. ऐसा इसलिए कि सारे स्टूडेंट आ जाएंगे तो उन्हें बिठाने के लिए जगह नहीं है. सरकारों को जगह उपलब्ध करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब UPI से पेमेंट करने पर राजस्थान रोडवेज बसों में मिलेगी टिकट

    follow google newsfollow whatsapp