संयम लोढ़ा ने राठौड़ को बताया बाबा, सदन में बोले- भगवान के देने से नहीं, ऐसे पैदा होते है बच्चे

राजस्थान तक

• 10:47 AM • 17 Feb 2023

Rajasthan Budget Session: विधानसभा में शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण पर जबरदस्त बहर देखने को मिली. जब मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को जमकर घेरा. जिस पर कभी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तो कभी कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने उन्हें टोका. दरअसल, संयम लोढ़ा की आपत्ति इस बात […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Budget Session: विधानसभा में शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण पर जबरदस्त बहर देखने को मिली. जब मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को जमकर घेरा. जिस पर कभी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तो कभी कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने उन्हें टोका.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, संयम लोढ़ा की आपत्ति इस बात को लेकर थी कि जनसंख्या नियंत्रण की आड़ में लोगों को अधिकार से वंचित नहीं करना चाहिए. सीएम के सलाहकार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर कोई ऐतराज नहीं. लेकिन गांवों में क्या कोई मानसिकता पर असर आया है. उन्होंने कहा कि अभी भी लोगों की मानसिकता है कि बच्चें भगवान का आशीर्वाद होते है. लोगों में चेतना पैदा करो और इस समझ को ठीक करो कि बच्चें भगवान के देने से पैदा नहीं होते, तुम्हारे करने से पैदा होते है.

उन्होंने कहा कि जब इंदिरा और संजय गांधी ने हम 2, हमारे 2 का नारा दिया तब वो कौन लोग थे जिन्होंने भ्रम पैदा किया. उन्होंने कहा कि मेरे दादा-दादी के 22 पौते-पौतियां है. लेकिन शिक्षा के कारण उनके पौते-पौतियों के 2 ही बच्चें है. हमें अच्छी शिक्षा देनी होगी और लोगों में चेतना जगानी होगी. आप व्यवस्था की असफलता को देश के लोगों पर थोपना बंद करों. ये स्वीकार करों कि तुम बेहतर शिक्षा नहीं दे सके जिससे यह जनसंख्या विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा विदाई समारोह के दौरान कटारिया हुए भावुक, सीएम गहलोत की बताई ये बात, जानें

लालू प्रसाद यादव का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव से पूछा कि आपके 10 बच्चे कैसे हो गए तो उन्होंने कहा था कि उस दौरान कांग्रेस परिवार नियोजन चला रही थी और हम विरोध कर रहे थे, इसलिए 10 बच्चे हो गए. मैं बीजेपी और कांग्रेस आप दोनों से पूछना चाहता हूं कि 2 से ज्यादा बच्चे होने पर विधानसभा चुनाव लड़ने से रोका क्यों नहीं गया? आज इस देश की विस्फोटक हालत के लिए कौन जिम्मेदार है?

राजेंद्र राठौड़ में तीखी बहस
संयम लोढ़ा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए आज आवास, बिजली-पानी से वंचित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक बाबाजी थे जो ये आशीर्वाद देते थे कि तेरे बेटा होगा, ये आशीर्वाद देते-देते 7 बेटियां करवा दी. इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आप आस्था के केंद्र हमारे बाबा का अपमान हो रहा है. आप उस बाबा का नाम बताइए. तभी लोढ़ा बोले कि उस बाबा का नाम राजेंद्र राठौड़ है, तो राठौड़ बोले कि आज मेरी यह भी प्रतिभा सामने आई कि मैं आशीर्वाद देता हूं,

संयम लोढ़ा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि चिकित्सा मंत्रीजी आपने क्या किया, जब सरकार खुद दूसरी संतान होने पर प्रोत्साहन राशि देगी तो जनसंख्या कैसे रूकेगी? उन्होंने कहा कि महिला मंत्री से निवेदन करता चाहता हूं कि यह वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवार को मूलभूत आवश्यकता से, आवास-सिलेंडर से वंचित नहीं किया जाए.

यह भी पढ़ेंः जब धुर-विरोधी नेता के चोटिल होने की मिली खबर तो खुद सुखाड़िया उन्हें ले गए ऑपरेशन थिएटर

    follow google newsfollow whatsapp