Rajasthan Weather: भीषण गर्मी से राजस्थान को मिलेगी राहत, IMD का नया अपडेट, फलोदी में पारा पहुंचा 49°C
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी से लोग बेहाल है. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से अब तक 4 मौतें हो चुकी है. शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाधिक पारा फलोदी में 49.0°C दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में भी अब पारा 48.3°C पर पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी से लोग बेहाल है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक गर्मी से अब तक 4 मौतें हो चुकी है. शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाधिक पारा फलोदी में 49.0°C दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में भी अब पारा 48.3°C पर पहुंच गया. वहीं गुरुवार को भारत के सबसे गर्म (Heat Wave in Rajasthan) शहर रहे बाड़मेर में पारा 48.2°C दर्ज किया गया. प्रदेश में सुबह 9 बजे से पारा बढ़ने लगता है जो अब देर रात तक गर्म हवाओं के चलते लोगों को महसूस हो रहा है.
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर उष्ण लहर (हीटवेव) से तीव्र उष्ण लहर दर्ज की गई. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार अधिकतम तापमान जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हीटवेव से तीव्र हीटवेव (Servere Heat Wave) व कई स्थानों पर उष्ण रात्रि (Warm Night) दर्ज की गई. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 49.0°C दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी कुछ स्थानों पर सामान्य से 2-7 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलोदी में 36.8°C से दर्ज किया गया.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों में दक्षिणी व पश्चिमी भागों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और हल्की बढ़ोत्तरी (1-2°C) होने की संभावना है. आगामी चार दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हीववेव से तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं उष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. 28 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में व 29 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 2-3°C तापमान गिरावट दर्ज होने की संभावना है.
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 43.8, भीलवाड़ा 45.5, अलवर 41.2, जयपुर 42.8, सीकर 43.5, कोटा 46.7, बाड़मेर 48.2, जैसलमेर 48.3, जोधपुर 47.6, बीकानेर 45.8, चूरू 44.8, श्रीगंगानगर 46.6, माउंट आबू 37.4, डूंगरपुर 47.1, जालौर 47.7, सिरोही 45.2, फतेहपुर सीकर 45.2, करौली 41.9 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया. फलोदी में सर्वाधिक 49.0°C पारा दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT
यह भी देखें: Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच IMD का नया अपडेट, कब तक रहेगा 'हीटवेव' का प्रकोप, देखें
ADVERTISEMENT