Rajasthan weather today: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण जोधपुर-बीकानेर में होगी झमाझम बारिश!

ADVERTISEMENT

फाइल फोटो: इंडिया टुडे.
फाइल फोटो: इंडिया टुडे.
social share
google news

राजस्थान (Rajasthan news) में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (weak western disturbance) का असर अगले 24 घंटों में जोधपुर (Jodhpur weather today) और बीकानेर (bikaner weather today) संभाग में देखने को मिलेगा. यानी बीकानेर, अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, फलोदी जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ आंधी और बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आगले 24 घंटों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाए रहने की संभावना है. इसके बाद अगले 4-5 दिन तक मौसम शुष्क के रहने के आसार हैं. यानी आगामी 4-5 दिन बाद तापमान फिर बढ़ेगा. 

2-4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के अधिकांश भागों में अलगे 3 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती जिलों में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. 7 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है. यानी मई की शुरूआत भले ही गर्मी से राहम देने वाली होगी पर 4-5 दिनों बाद गर्मी हाल-बेहाल करेगी.

पिछले 24 घंटे का तापमान

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अजमेर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री, भलवाड़ा- 37.2/16.5, अलवर-36/19.5, जयपुर- 36.4/24.1, सीकर-35/14.5 डिग्री, कोटा-37 डिग्री/20.9 डिग्री, बाड़मेर- 40/24.4 डिग्री, जैसलमेर- 38.4, 23.8 डिग्री, जोधपुर-37.4/20 डिग्री, फलोदी-398.4/25.2, बीकानेर-37/23, चूरू- 36.5, 19.2, माउंट आबू- 30.2, 15.4 और जालौर- 38.9/18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan Weather: राजस्थान में 4 मई से बारिश की शुरूआत, कई जिलों के लिए IMD ने जारी किया वज्रपात का अलर्ट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT