Sonia Gandhi Birthday: मां के जन्मदिन पर रणथम्भौर में सफारी करते साथ दिखे राहुल-प्रियंका

सुनील जोशी

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Sonia Gandhi Birthday: सोनिया गांधी अपना 76वां जन्मदिन राजस्थान में मना रही है. वह गुरुवार को सवाईमाधोपुर पहुंची है. उनके साथ प्रियंका और राहुल भी मौजूद है. सोनिया गांधी कल सुबह सवाईमाधोपुर पहुंची. इसके बाद प्रियंका और शाम को राहुल रणथम्भौर पहुंचे. राहुल की यात्रा इन दिनों राजस्थान में चल रही है और यात्रा का आज चौथा दिन है. लेकिन आज यात्रा की छुट्टी की गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन के कारण छुट्टी की गई है. फिलहाल यात्रा बूंदी में विश्राम कर रही है. राहुल गांधी गुरुवार को 24 किमी की यात्रा पूरी कर हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचे हैं. आज सोनिया गांधी का 76वां जन्मदिन है इस अवसर पर प्रियंका और राहुल अपनी मां के साथ रणथम्भौर में जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

गुरुवार शाम को दौरान सोनिया गांधी जोगी महल घूमी. इसके बाद वह वापस होटल शेर बाग पहुंची. सोनिया गाँधी के साथ राहुल-प्रियंका भी जिप्सी से होटल शेरबाग पहुंचे, इस दौरान गांधी परिवार ने रणथम्भौर में बाघों की अठखेलियां भी देखी. वहीं सीएम गहलोत आज जोधपुर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उनके सवाई माधोपुर पहुंचने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

सरदारशहर जीत पर बोले सीएम गहलोत, हमारी सरकार रिपीट होने का संकेत है यह

ADVERTISEMENT

गांधी परिवार का जोगी महल से पुराना नाता है. 1987 मे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी रणथम्भौर आए थे. राजीव गांधी के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन भी साथ थे और उन्होंने यहां 7 दिन छुट्टियां मनाई थी. सचिन तेंदुलकर, अंजली तेंदुलकर, बिल क्लिंटन, आदि कई सेलिब्रिटी रणथम्भौर कर चुके हैं. यहां बना जोगी महल खास है, यहां दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बरगद का पेड़ भी है.

गहलोत Vs पायलट एपिसोड 3: जहां से शुरू हुआ था ये किस्सा घूमकर वहीं पहुंचा? जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT