राजस्थान में सर्द हवाओं से मौसम ने फिर करवट ली, फतेहपुर में पारा 1.4 डिग्री पहुंचा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर सर्द हवाओं ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. प्रदेश के सबसे सर्द रहने वाले इलाके में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री हो गया है. दिन भर सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वहीं शाम होते ही अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर अगले दो दिन तक रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक अभी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के लिए इंतजार करना होगा. जब तक उत्तर भारत में बर्फबारी नहीं होगी तब तक राजस्थान में जबरदस्त सर्दी नहीं पड़ेगी. फिलहाल राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ होने से अधिकांश जिलों में तापमान अधिकतम 30 डिग्री के आसपास रहेगा.

यह भी पढ़ें: दौसा में राहुल गांधी का मंत्रियों को दो टूक, कहा- राजीव और इंदिरा का नहीं अपना बताएं क्या किया!

ADVERTISEMENT

मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम 10 डिग्री, अजमेर 27.8 और 10.8, अलवर में 24.5 और न्यूनतम 6.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कोटा में अधिकतम 27.3 और न्यूनतम 12.4, बाड़मेर में 29.1 और 13.2, जोधपुर 28.2, न्यूनतम 13.0, बीकानेर 26.6 और न्यूनतम 9 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT