‘गहलोत और राजे की दोस्ती ? ‘कार्यकर्ता कन्फ्यूज़ लड़ें या दोस्ती निभाएं’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Friendship between Gehlot and Raje Workers Confuse Fight or Befriend

social share
google news

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत दिनों धौलपुर में साफ तौर पर यह घोषणा कर दी थी की वसुंधरा राजे ने मेरी सरकार नहीं बचाई होती तो सरकार गिर जाती । वही गहलोत ने कहा था कि मेरी सरकार गिराने के लिए कुछ विधायकों ने बीजेपी से करोड़ों रुपए लिए थे । मगर बड़ा सवाल यह है कि एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ही विधायकों पर बीजेपी से रुपए लेने का आरोप लगा रहे हैं दूसरी तरफ सरकार बचाने में वसुंधरा राजे की भागीदारी का बखान भी कर रहे हैं । तो जनता में यह चर्चा है कि क्या वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत की सरकार बचाई और वह भी फ्री में इसलिए क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए । 5 वर्ष होने जा रहे हैं राजस्थान की कांग्रेस सरकार को मगर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे 5 वर्ष से मायूस पड़े हुए हैं क्योंकि सरकार ने उनको कोई तवज्जो नहीं दी गई ना ही उनको पूछा गया । सिर्फ विधायकों के चली है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगता है कि कार्यकर्ताओं से ज्यादा विधायक महत्वपूर्ण है और आगामी विधानसभा चुनाव में शायद कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है इसलिए कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं जा रहा है । कांग्रेस कार्यकर्ता कई बार अपना विरोध जता चुके हैं और आरोप भी लगा चुके हैं कि हमारी ही सरकार है मगर हमारे ही विधायक और मंत्री कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करते हैं । बड़ा सवाल यह है कि जब पार्टी के कार्यकर्ता है उदास पड़े हुए हैं और अपनी पार्टी से नाराज हैं उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में 156 सीट जीतकर आएंगे । तो क्या आगामी समय में सरकार अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मनाने में सफल रहेगी या फिर सिर्फ अपने विधायकों के ऊपर भरोसा कर रही है । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ विधायकों से उनकी जनता इस कदर परेशान हो रही है कि अब चाहती है कि जल्दी से आचार संहिता लग जाए जैसे इन विधायकों के शक्ति खत्म हो जाए उनकी मनमानी नहीं चले इस तरह की चर्चाएं भी आम जनता में हो रही हैं । 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Ashok Gehlot, the Chief Minister of the Congress government of Rajasthan, had clearly announced in Dholpur last days that if Vasundhara Raje had not saved my government, the government would have fallen. The same Gehlot had said that some MLAs had taken crores of rupees from BJP to topple my government. But the big question is that on one hand Chief Minister Ashok Gehlot is accusing his own MLAs of taking money from BJP and on the other hand he is talking about Vasundhara Raje’s involvement in saving the government. So there is a discussion among the public whether Vasundhara Raje saved Ashok Gehlot’s government and that too for free, so shouldn’t it be investigated. The Congress government of Rajasthan is going to complete 5 years, but the Congress workers are dejected for the whole 5 years because the government did not give them any attention nor asked them. Only MLAs are running and Chief Minister Ashok Gehlot feels that MLA is more important than workers and probably workers are not needed in upcoming assembly elections, so workers are not being asked. Congress workers have expressed their protest several times and have also alleged that we have the government but our own MLAs and ministers do not listen to the workers. The big question is that when the workers of the party are lying depressed and angry with their party, still Chief Minister Ashok Gehlot claims that we will win 156 seats in the upcoming assembly elections. So will the government be successful in convincing its party workers in the coming times or is it only relying on its MLAs. On the other hand, some of the MLAs of Congress are getting so upset with their people that now they want that the model code of conduct should be implemented as soon as the power of these MLAs is over, their arbitrariness should not work, such discussions are also happening in the general public. .

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT