RBSE 12th Result 2024 Topper: तरुणा ने बताया 500 में से 499 नंबर लाने का राज, दादा ने सुबह ही कर दी थी भविष्यवाणी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

RBSE Result 2024 Topper: साइंस-मैथ्स में 99.80 फीसदी अंक हासिल करने वाली तरुणा आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है.

social share
google news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (rbse 12th result 2024) अजमेर ने सोमवार को 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का परिणाम घोषित किया. इसमें बाड़मेर (barmer news) की तरुणा चौधरी ने साइंस-मैथ्स में 99.80 फीसदी अंक लाकर जिले में टॉप किया है. यही नहीं, तरुणा पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही है और आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं.

 

500 में से 499 अंक हासिल करने वाली तरुणा चौधरी ने हिंदी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. वहीं अंग्रेजी में उन्होंने 100 में से 99 अंक हासिल किए है.

दादा ने पहले ही कर दी थी 99% की भविष्यवाणी

तरुणा ने बताया कि मैं सुबह 11 बजे रिजल्ट को लेकर नर्वस हो रही थी. ये बात दादा को बताई तो दादा ने कहा कि तुम चिंता ना करो. तुम 99 प्रतिशत मार्क्स लाओगी. तरुणा ने बताया कि मैंने ही पहले रिजल्ट देखा. उम्मीद थी कि अच्छे मार्क्स आएंगे. लेकिन, जैसे ही पता चला कि प्रदेश में दूसरे नंबर पर हूं तो इसकी बहुत खुशी हुई.

यह भी पढ़ें: RBSE 12th result topper: जयपुर की खुशी बंसल को 500 में मिले इतने नंबर, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT