क्राइम

भरतपुर: हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला मिलने के बहाने बुलाकर पीड़ित को चंगुल में फंसाती थी

तस्वीर: सुरेश फौजदार

Bharatpur crime news: भरतपुर में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश हुआ है. गैंग महिला द्वारा लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर फिरौती मांगने का काम करती हैं. भरतपुर पुलिस ने इस ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार मीणा (25) निवासी टोंक और उलकी महिला मित्र कविता देवी (30) निवासी प्रताप नगर, जयपुर से है. दोनों शादीशुदा हैं. इसके साथ ही गैंग में महिला मित्र के अलावा दिनेश के दो अन्य साथी भी शामिल हैं.

मामला चिकसाना थाना इलाके का है. जहां गांव खैमरा कला निवासी पीड़ित श्याम वीर से फोन पर हनी ट्रैप गैंग की कविता देवी ने दोस्ती कर ली. रोजाना बातें करती थी. 1 जनवरी को महिला कविता ने फोन से बात कर श्यामवीर को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर में मिलने के बहाने बुला लिया. श्यामवीर गांव के रहने वाले अपने मित्र धर्मवीर को भी मोटरसाइकिल पर वृंदावन महिला मित्र से मिलने के लिए चला गया. लेकिन महिला ने श्यामवीर को अपने एक फ्लैट में बुला लिया.

वहां पहले से मौजूद महिला के साथी दिनेश, विजय और रामकेश ने दोनों को बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने दोनों से मारपीट की और झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर परिजनों से 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी. पीड़ित श्यामवीर के परिजनों ने चिकसाना पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसपर भरतपुर पुलिस टीम ने वृंदावन जाकर दबिश दी और हनी ट्रैप गैंग के शिकंजे से दोनों को मुक्त कराते हुए गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर अपहरण कर फिरौती मांगने वाली गैंग के गिरफ्तार 4 बदमाशों की पहचान 25 वर्षीय दिनेश कुमार मीणा निवासी टोंक जिला, 22 वर्षीय रामकेश बैरवा निवासी टोंक जिला, 35 वर्षीय विजय बैरवा निवासी सवाई माधोपुर, 30 वर्षीय महिला कविता मीणा निवासी प्रताप नगर जयपुर के रूप में हुई है । पुलिस गैंग के चारों बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है और जांच कर रही है कि इस गैंग ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है ।

ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम
हनी ट्रैप करने वाली इस गैंग में तीन बदमाशों के अलावा एक महिला शामिल है. गैंग के सदस्य महिला से लोगों को फोन पर दोस्ती करवाते हैं और फिर उनको मिलने के बहाने बुलाते हैं. जब वह पीड़ित व्यक्ति महिला से मिलने आता है तो गैंग के सदस्य अपहरण कर लेते हैं. उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हैं. इसके बाद परिजनों से लाखों रुपए फिरौती की मांग करते हैं.

ग्रामीण सीओ ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सचिन नामक एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि मेरा पिता अपने दोस्त के साथ बाजार जाने की कहकर गया था. लेकिन उनके फोन से किसी ने बात कर कहा है कि उनका अपहरण हो गया है और 3 लाख की फिरौती चाहिए. हनी ट्रैप करने वाली गैंग की महिला सदस्य ने श्यामवीर से फोन पर दोस्ती की और फिर उसे मिलने के बहाने वृंदावन बुलाया था. पीड़ित अपने दोस्त श्यामवीर को भी साथ ले गया था. हनी ट्रैप करने वाली गैंग के सदस्यों ने दोनों का अपहरण कर लिया और फिरौती मांग रहे थे. सूचना के बाद पुलिस टीम ने वृंदावन जाकर दबिश दी और दोनों को मुक्त कराकर हनी ट्रैप करने वाली गैंग के तीन बदमाश और एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.

1 Comment

Comments are closed.

जानिए कौन हैं खूबसूरत IAS परी बिश्नोई जो करने जा रही हैं बीजेपी MLA से शादी पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज, कुंभलगढ़ किले को लेकर दिया ये विवादित बयान, जानें महाराणा प्रताप के वंशज की BJP में जाने की चर्चाएं तेज, ऑस्ट्रेलिया से की है पढ़ाई जैसलमेर के ये 5 प्लेस हैं इतने खास कि मिस करना होगी बड़ी भूल, जानें पूरी डिटेल मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें