Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर पुलिस थाना ने एक साथ चोरी की 26 बाइक बरामद कर चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है. इस वारदात में दो नाबालिग शातिर वाहन चोर निकले. जो मौज-मस्ती और अपनी जेब खर्ची निकालने के लिए वाहन चुराने लगे. पुलिस ने इन दो नाबालिग से चोरी की 26 बाइक तो अब तक बरामद कर ली है.
भीलवाड़ा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर लगाम कसने के लिए भीलवाड़ा की भीम गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग वाहन चोर को निरुद्ध करते हुए उसके पास से 16 मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं. गौरतलब है कि पुलिस ने इस नाबालिग से पहले एक और नाबालिग को भी हिरासत में लिया था. उससे भी पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की थी. पुलिस ने पिछले दो दिनों में कुल 26 चोरी की बाइक बरामद की है.
भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने कहा कि भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया था. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए एक नाबालिग को डिटेन कर उससे पूछताछ की तो उसके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छिपाई गई चोरी की 16 बाइक बरामद हुई.
पुलिस ने दो दिन पहले भी एक नाबालिग को डिटेन किया था. उससे भी पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की हैं. साथ ही इस संबंध में और जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया कि ये नाबालिग बाइक चोरी सिर्फ मौज मस्ती और अपने जेब खर्चे निकालने के लिए करते हैं, जिसने इन्हें शातिर वाहन चोर बना दिया.