बिहार: आंसर शीट पर उत्तर लिखने के बजाय किसी ने लिखा लव लेटर तो किसी ने दिया शादी का हवाला, वायरल तस्वीरों का BRABU से क्या कनेक्शन है?
BRABU Viral Answer Sheet: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) की कथित परीक्षा कॉपियों से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया है. यहां छात्रों ने आंसर शीट पर सवालों के जवाब लिखने के बजाय लव लेटर, शादी टूटने की गुहार और गुरु दक्षिणा में मिठाई देने तक की बातें लिख दीं. जानिए पूरा मामला.

मेरी शादी टूट जाएगी...उम्र हो गई है...आपने पास नहीं किया तो शादी नहीं होगी...पास हो गया तो गुरु दक्षिणा में मिठाई दूंगा. यह सारी बातें हमने खुद नहीं लिखी है, बल्कि यह परीक्षा के आंसर शीट में लिखे हुए शब्द है, जिसे देखकर मास्टर साहब ने भी अपना सिर पकड़ लिया है. परीक्षा में बिना पढ़ाई करें आना और फिर मास्टर साहब से पास कर देने की गुहार लगाने का मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्विद्यालय का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह आंसर शीट आग की तरह फैल रहा है और यूजर्स अतरंगी कमेंट्स भी कर रहें है. आइए विस्तार से समझते है पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यह आंसर शीट मुजफ्फरपुर के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर टू के सत्र 2024-28 के परीक्षा की है. इसी एग्जाम में कई स्टूडेंट्स ने आंसर शीट पर अजब-गजब जवाब लिखे हैं. इन स्टूडेंट्स की कॉपी चेक करने वाले मास्टर साहब भी हैरान हो गए और अपना सिर पकड़ लिया है.
किसी स्टूडेंट ने आंसर की जगह लिखा कि गुरु जी मेरी उम्र हो गई है, आपने पास नहीं किया तो शादी नहीं होगी मेरी. पास हो गया तो गुरु दक्षिणा में मिठाई दूंगा. यही नहीं बल्कि छात्र ने तो आंसर शीट में पद्मावत के लेखक का नाम की जगह पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ही लिख दिया. हालांकि बिहार तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें...
किसी ने प्रेम पत्र लिखा तो किसी ने शादी का दिया हवाला
बताया जा रहा है कि एक स्टूडेंट ने तो पूरे आंसर शीट में प्रेम पत्र ही लिख दिया है. जबकि दूसरे स्टूडेंट ने साफ शब्दों में अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा कि, इस बार पास नहीं हुआ तो शादी भूल ही जाएगा. वहीं इस मामले में कॉपी की जांच करने वाले टीचर्स ने बताया कि जिन छात्रों का ऑनर्स विषय हिंदी नहीं है उनकी कॉपियों में इस तरह की गलतियां ज्यादा है. एक परीक्षक ने जानकारी दी कि एक छात्र ने लिखा है कि अगर उसे पास नहीं किया तो शादी टूट जाएगी.
हालांकि यूनिवर्सिटी की तरफ से किसी भी बच्चे की कॉपी शेयर नहीं की गई जहां यह बातें लिखी गई है. जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे BRABU का बताया जा रहा है और उसी छात्र का बताया जा रहा है जिसने आंसर शीट में ऐसी बातें लिखी है. हालांकि बिहार तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
कॉपी जांचने वालों ने बताई ये बात
वहीं इस मामले में परीक्षा कॉपी जांचने वाले शिक्षकों ने साफ तौर पर इसकी जानकारी दी और बताया है कि बच्चे पास होने के लिए इस तरीके की बातें लिख रहे हैं और गुरु दक्षिणा में मिठाई देने की बात भी कह रहे हैं और अब भी शिक्षक परेशान है. हालांकि प्रोफेसरों का कहना है कि कॉपियों में सीधे-सीधे रिश्वत देने की बात कही गई है, उम्र का हवाला दिया गया, शादी टूटने की बात कही गई लेकिन नंबर तो लिखने वालों को ही मिलेगा.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: 'अभी भी समय है...', CM नीतीश कुमार के 'हिजाब विवाद' में अब पाकिस्तानी गैंगस्टर की एंट्री, एक्शन में आए DGP










