सीएम नीतीश ने जिस नुसरत प्रवीण का खींचा था हिजाब उनकी फैमिली से आया पहला रिएक्शन, नौकरी पर बना सस्पेंस

Nitish Kumar Hijab Video: सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण का हिजाब खींचे जाने के बाद अब उनकी फैमिली का पहला रिएक्शन सामने आया है. भाई ने बताया कि नुसरत इस घटना से दुखी हैं और फिलहाल नौकरी जॉइन नहीं करना चाहतीं. अब 20 दिसंबर की जॉइनिंग पर सस्पेंस बना हुआ है. जानिए परिवार ने क्या कहा और पूरा विवाद कैसे बढ़ा.

Nusrat Praveen Hijab Controversy
नुसरत प्रवीण के भाई ने किया बड़ा खुलासा(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
social share
google news

बिहार में इन दिनों एक ही बात की खूब चर्चा हो रही है, और वो है सीएम नीतीश का महिला डॉक्टर का हिजाब खींचना. यह मामला धीरे-धीरे बढ़ते हुए अब विवाद का रूप ले रहा हैं. नीतीश कुमार का महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और साथ ही विपक्ष के नेता इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस मामले के बाद सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण नौकरी जॉइन करेंगी या नहीं? इसी बीच नुसरत प्रवीण के भाई ने eNewsroom को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, वह इस हरकत से काफी आहत हुई है. साथ ही उन्होंने नौकरी जॉइन करने को लेकर भी बात की है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

नुसरत प्रवीण के भाई ने क्या-कुछ कहा?

नुसरत प्रवीण के भाई ने eNewsroom को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 

'वह नौकरी नहीं जॉइन करने पर अड़ी हुई है. हालांकि मेरे साथ-साथ पूरा परिवार उसे मनाने के लिए जुटा हुआ है. हम लोग उसे समझा रहें है कि गलती दूसरे इंसान की थी, तो तुम्हें उसकी वजह से क्यों बुरा लगाना और भुगतना है.' 

मिल रही जानकारी के मुताबिक यह सारी बातें उसके भाई ने कोलकाता में की है, जहां पर वह एक गवर्नमेंट लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर है.

यह भी पढ़ें...

नुसरत की कब है जॉइनिंग?

मिल रही जानकारी के मुताबिक नुसरत प्रवीण को इसी 20 दिसंबर को नौकरी जॉइन करनी थी, लेकिन अब वह जॉइन नहीं करने की बात पर अड़ी हुई है. वहीं महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण के पति एक कॉलेज में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 15 दिसंबर को सीएम नीतीश पटना में 1283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र(Appointment Letter) देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी मौजूद थे.

तभी वहां पर कई डॉक्टर नीतीश कुमार से नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे. इसी कड़ी में जब नुसरत प्रवीण पहुंची तो उन्हें नियुक्ति पत्र देते ही नीतीश कुमार ने हिजाब को लेकर पूछा- 'ये क्या है', और उसे नीचे की ओर खींच दिया. पीछे खड़े सम्राट चौधरी जब तक उन्हें रोकते तब तक देर हो चुकी थी. नीतीश कुमार के इस हरकत के बाद वहां सभी चौंक गए और इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो

राजद के साथ अखिलेश और महबूबा मुफ्ती ने भी घेरा

इस मामले के बाद ही राजद ने नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा था और कहा कि वह लगातार महिलाओं का अपमान कर रहें है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साफ कहा था कि, वे सीएम हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्होंने उनकी उम्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस उम्र के उनके साथ हेल्पर होना चाहिए, जो समय-समय पर उन्हें समझा सकें. वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, नीतीश साहब, शायद अब आपके लिए पद छोड़ने का समय आ गया है...(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: Sarthak Ranjan IPL : पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन खेलेंगे IPL, इतने लाख में KKR ने खरीदा

    follow on google news