दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम जरूरी, पॉल्यूशन को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार से सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य किया है. सरकार ने कहा कि नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही ग्रेड-3 निर्माण रोक से प्रभावित मजदूरों को 10,000 रुपये मुआवजा मिलेगा.

Delhi Government Work From Home
Delhi Government Work From Home : दिल्ली-NCR में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला दिया है. इसके तहत गुरुवार यानी कल से दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 50 % वर्क फ्रॉम होम जरूरी कर दिया है. सरकार के इस फैसले को सड़कों पर गाड़ियों की संख्या घटाने के तौर पर देखा जा रहा है, ताकि पॉल्यूशन के स्तर को कम करने में मदद मिल सके. सरकार ने साफ कहा है कि इन नियमों काे तोड़ने वाले संस्थानों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही ग्रेप-3 नियमों के तहत कंस्ट्रक्शन के काम पर लगी रोक के दौरान इससे प्रभावित होने वाले मजदूरों को दिल्ली सरकार 10 हजार रुपये का मुआवजा देगी.
खबर को अपडेट किया जा रहा है...










